हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes
हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes
- मैं फिर लौट जाता उसके पास, अगर हक से उसने मुझे बुलाया होता
थोड़े नखरे करके मैं फिर मान जाता, अगर उसने मुझे मनाया होता.
Haq Shayari - हक केवल उन पर जताइए, जो आपको अपना मानते हैं
आपके लिए वे कितने खास हैं, यह बात जानते हैं.
Haq Status - जहाँ प्यार ना हो वहाँ हक जताया नहीं करते
बेगानों पर अपना वक्त जाया नहीं करते.
Haq Quotes - प्यार तो अब भी है मुझे उससे, लेकिन इजहार करने का हक नहीं.
Shayari on Haq
.
- मैं जानता हूँ भले दूर है वो मुझसे
लेकिन हर दिन मेरे लिए दुआ की है उसने.
Status on Haq -
किसी को अपनी जिंदगी में हमेशा दखल देने का हक ना दो. क्योंकि किसी इन्सान को अपना खुदा बनाना हमेशा बुरा होता है.
- जो रिश्ते अपने होते हैं, वे हीं हक जताते हैं
पराए तो केवल कुछ पल के लिए पास आते हैं.
Haq Shayari - इस बेरहमी से मैंने दिल उसका तोड़ दिया
कि फिर मुझ पर उसने हक जताना छोड़ दिया.
Haq Status
.
- हर शख्स चाहता है कि कोई उस पर हक जताए
किसी का प्यार उसे मिले, वो किसी का प्यार बन जाये.
Haq Quotes - कोई हक नहीं मेरा उस पर, मैं कब ये मान पाउँगा
हकीकत में जिसे पा नहीं सकता,
उसके साथ कब तक सपनों में दुनिया सजाऊंगा.
Shayari on Haq - जहाँ प्यार होता है सिर्फ वहीं हक होता है
जहाँ प्यार ना हो वहाँ भ्रम और शक होता है.
Status on Haq - अगर चाहते हो अपने प्यार की लम्बी उम्र, तो उसे उसका हक दिया करो
जितना पाते हो प्यार अपने महबूब से, उससे ज्यादा उसे प्यार किया करो.
Quotes on Haq - हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes
- पानी पूरी गोलगप्पा शायरी – Pani Puri Quotes in Hindi Golgappa Shayari Status
.