हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes

हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes
- मैं फिर लौट जाता उसके पास, अगर हक से उसने मुझे बुलाया होता
थोड़े नखरे करके मैं फिर मान जाता, अगर उसने मुझे मनाया होता.
Haq Shayari - हक केवल उन पर जताइए, जो आपको अपना मानते हैं
आपके लिए वे कितने खास हैं, यह बात जानते हैं.
Haq Status - जहाँ प्यार ना हो वहाँ हक जताया नहीं करते
बेगानों पर अपना वक्त जाया नहीं करते.
Haq Quotes - प्यार तो अब भी है मुझे उससे, लेकिन इजहार करने का हक नहीं.
Shayari on Haq
.
- मैं जानता हूँ भले दूर है वो मुझसे
लेकिन हर दिन मेरे लिए दुआ की है उसने.
Status on Haq किसी को अपनी जिंदगी में हमेशा दखल देने का हक ना दो. क्योंकि किसी इन्सान को अपना खुदा बनाना हमेशा बुरा होता है.
- जो रिश्ते अपने होते हैं, वे हीं हक जताते हैं
पराए तो केवल कुछ पल के लिए पास आते हैं.
Haq Shayari - इस बेरहमी से मैंने दिल उसका तोड़ दिया
कि फिर मुझ पर उसने हक जताना छोड़ दिया.
Haq Status
.
- हर शख्स चाहता है कि कोई उस पर हक जताए
किसी का प्यार उसे मिले, वो किसी का प्यार बन जाये.
Haq Quotes - कोई हक नहीं मेरा उस पर, मैं कब ये मान पाउँगा
हकीकत में जिसे पा नहीं सकता,
उसके साथ कब तक सपनों में दुनिया सजाऊंगा.
Shayari on Haq - जहाँ प्यार होता है सिर्फ वहीं हक होता है
जहाँ प्यार ना हो वहाँ भ्रम और शक होता है.
Status on Haq - अगर चाहते हो अपने प्यार की लम्बी उम्र, तो उसे उसका हक दिया करो
जितना पाते हो प्यार अपने महबूब से, उससे ज्यादा उसे प्यार किया करो.
Quotes on Haq - हक शायरी – Haq Shayari in Hindi Status Quotes
- पानी पूरी गोलगप्पा शायरी – Pani Puri Quotes in Hindi Golgappa Shayari Status
.