12th के बाद क्या करें – 12th Ke Baad Kya Kare Carrier Guidance After 12th in Hindi :

12th के बाद क्या करें – 12th Ke Baad Kya Kare Carrier Guidance After 12th in Hindi
12th के बाद क्या करें - 12th Ke Baad Kya Kare Carrier Guidance After 12th in Hindi

12th के बाद क्या करें – 12th Ke Baad Kya Kare Carrier Guidance After 12th in Hindi

  • अभिभावकों और छात्रों के मन में 12th के बाद यही प्रश्न रहता है कि 12th के बाद क्या किया जाए. हम आपको ऐसे टिप्स देंगे, जो आपको इस प्रश्न का सही उत्तर ढूढ़ने में मदद करेंगे.
  • 12th के बाद आप भले हीं Business, Study या Job करने वाले हों. आपको एक काम जरुर करना चाहिए, आपको Competitive Exams में जरुर भाग लेना चाहिए. क्या पता खेल-खेल में हीं नौकरी निकल जाये. और इसी बहाने आपको अपनी क्षमता भी समझ आ जाएगी.
  • अगर आपने गलती से इंटरमीडिएट में कोई गलत विषय ले लिए हो, तो उसे बदलने का यही सही समय होता है. क्योंकि इसी फैसले से आपका आने वाला समय आसान या मुश्किल हो जायेगा.
  • Marks के आधार पर आगे की पढ़ाई न चुनें. बल्कि वही Course करें जो आपकी क्षमता और रूचि का वरना. आपका करियर मुश्किल में फंस जायेगा.
  • और इस बात का ध्यान जरुर रखें कि आज के दौर में 12th के बाद अलग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का समय नहीं मिलता है. इसलिए आपको बारहवीं के बाद मुख्य कोर्स के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी जरुर करनी चाहिए.
  • 12th Arts Ke Baad Kya kare : Hindi Career tips in arts after 12th

  • 12th Arts के बाद आप BA (Bachelor of Arts) कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे. या फिर कहीं भी नौकरी आसानी से पा सकेंगे.
  • Journalism and Mass Communication की पढ़ाई करके आप पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.
  • अगर आप आगे वकील बनना चाहते हैं, तो आपको Bachelor of Laws यानि LLB करनी चाहिए.
  • यदि आपकी रूचि सामाजिक कार्यों में है, तो आप BSW (Bachelor of social work ) की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • आप किसी विदेशी भाषा की पढ़ाई कर सकते हैं, इसमें भी नौकरी की अच्छी सम्भावना होती है.
  • 12th Commerce Ke Baad Kya kare : Hindi Career tips in Commerce after 12th

  • आप COM ( बैचलर इन कॉमर्स ) की पढ़ाई कर सकते हैं. यह 3 साल का होता है.
  • BBI (Bachelor of Commerce in Banking and Insurance) का कोर्स भी आप कर सकते हैं. इसमें आप बैंकिंग और Insurance की पढ़ाई करेंगे. इससे आपको Bank में आसानी से जॉब मिल जायेगा.
  • चार्टेड अकाउंटेंट (CA) का आप्शन भी अच्छा है. इसे करने के बाद सीए(CA) बन सकते हैं.
  • अगर आप आगे Business करना चाहते हैं, तो आपको BBA (Bachelor of Business Administration ) करना चाहिए.
  • BMS (Bachelor of Management Studies) भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
  • 12th Science Ke Baad Kya kare : Hindi Career tips in Science after 12th
  • आप Tech करके आगे इंजीनियर बन सकते हैं.
  • 12th के बाद आप Bachelor of Medicine की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • आप BCA (Bachelor of Computer Applications ) की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • अगर आपने 12th में बायोलॉजी ली थी और डॉक्टर बनना चाहते हैं,
    तो आप PMT यानि Pre Medical Test के लिए अप्लाई कर सकते है
    और एंट्रेंस एग्जाम निकालने करने के बाद डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • आप आगे बैचलर ऑफ़ साइंस (SC) की पढ़ाई कर सकते हैं.
  • आप नेशनल डिफेन्स सर्विस (NDA) की तैयारी कर सकते हैं.
  • 12th के बाद क्या करें – 12th Ke Baad Kya Kare Carrier Guidance After 12th in Hindi

.