2 line Dua Shayari in Hindi – 2 लाइन दुआ शायरी इन हिंदी
2 Line Dua Shayari in Hindi
- उसकी एक दुआ कुछ ऐसा असर कर गई
सारी बद्दुआओं को वो बेअसर कर गई.
- मुश्किल रास्तों में भी गिरकर सम्भल जाएगा तू
क्योंकि मैं नहीं पर मेरी दुआएँ हमेशा तेरे साथ होंगी. - अगर उम्र भर न चल सको साथ किसी के
तो तहे दिल से दुआएँ देना उसे
वो दुआएँ हमेशा उसका साथ निभायेंगी.
- उसकी बेवफाई का जिक्र कैसे करूं जमाने के सामने
आखिर उसी की दुआओं ने, मुश्किलों में मुझे सहारा दिया है. - अगर मुश्किलों से भी बचकर निकल रहा हूँ मैं
तो ये उसकी दुआओं का हीं असर है…..
अगर पतझड़ के मौसम में भी खिल रहा हूँ मैं
तो ये उसकी दुआओं का हीं असर है….. - मैं भी कहीं न होता, जो न होती उसकी दुआएँ
ये जमाना तीखी धूप है, और छाँव है उसकी दुआएँ. - जब भी उसका जिक्र हुआ……
कभी उसकी बेवफाई,
तो कभी उसकी दुआएँ याद आई. - मैंने जिंदगी में बस एक हीं दौलत कमाई है
और सब कुछ दूसरों के हिस्से आए
मेरे हिस्से में सबकी दुआएँ आई हैं.
-
2 Line Dua Shayari in Hindi
- चाहे पढ़ा लिखा हो कोई, या हो अनपढ़-अनाड़ी
दुआएँ कभी किसी की बेअसर नहीं होती. - मैं अब भी माँ-बाप की दिल से इज्जत करता हूँ
क्योंकि मैं जानता हूँ जो कुछ भी मैं बना हूँ
सब माँ-बाप की दुआओं का हीं असर है. - जब होती है बेटी की विदाई, तो सभी की आँखों में होते हैं आंसू
और हर दिल देता है, नए जोड़े को खुश रहने की दुआएँ. - हारी हुई बाजी भी मैं जीत जाऊंगा
क्योंकि उसकी दुआएँ अब भी मेरे साथ हैं. -
2 line dua shayari in hindi
- जहाँ प्यार होता है, वहाँ होती है दुआएँ
प्यार करने वालों के दिल में पलती है दुआएँ. - मैं और कुछ नहीं जानता, पर इतना जानता हूँ
दिल से निकली दुआएँ कभी बेअसर नहीं होती. - 15 बेस्ट लव शायरी इन हिन्दी Best Shayari on love in hindi डाउनलोड फॉर लव
.