मजबूरी शायरी – 2 Line Majburi Shayari in Hindi Image Quotes
- तुम बेवफा नहीं थे ये मैं भी जान गया होता
कभी तुमने अपनी मजबूरी बताई तो होती. - इसी दुनिया में तुम, इसी दुनिया में हूँ मैं
पर मिल नहीं सकते, इसे हीं मजबूरी कहते हैं. - माना कुछ लोग दुनिया में सच में मजबूर होते हैं
लेकिन बेवफा भी, मजबूरी का बहाना लेकर दूर होते हैं. - तू मेरे लिए हवा की तरह जरूरी है
तेरे बिना जीना तो बस मजबूरी है.
- जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए भले हीं कुछ भी कर जाओ
लेकिन कभी भी किसी की मजबूरी का तुम फायदा मत उठाओ. - चंद कदमों का फासला, फिर भी है ख़ामोशी
मानो या न मानो, इसे हीं कहते हैं मजबूरी. - सपनों से शुरू हुए प्यार का अक्सर यही अंजाम होता है.
प्यार के आखिर में मिलती हैं बस तन्हाई और मजबूरी. - मजबूरी में और कुछ करो या न, इतना जरुर करना
मजबूर होकर कभी किसी से कोई वादा मत करना. -
हर किसी की कोई न कोई मजबूरी होती है
वरना घर से दूर रहना किसे अच्छा लगता है.
- भूखे पेट ने उसे समझौता करने पर मजबूर कर दिया
वरना बुरा काम करना किसे अच्छा लगता है.
- उसकी आँखें उसकी तरह अब भी बेबाक हैं
उसकी हर मजबूरी बयाँ कर देती हैं. - जब दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो
मजबूरी की बेड़ियाँ टूट हीं जाया करती हैं. - दो प्रेमी न बिछड़ते कभी इस दुनिया में
अगर मजबूरी ने, रास्ते बंद न किए होते. - मैं तेरी मजबूरी तो समझ गया
लेकिन तू कभी मेरा प्यार न समझ पाया. - कभी किसी की बेटी को दहेज ने न सताया होता
अगर समाज ने शादी में कुप्रथाओं को मिलाया न होता.
All Shayaris by – Abhishek Mishra “Abhi” - कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता
– बशीर बद्र - हाए रे मजबूरियाँ महरूमियाँ नाकामियाँ
इश्क़ आख़िर इश्क़ है तुम क्या करो हम क्या करें
– जिगर मुरादाबादी - मजबूरी शायरी – 2 Line Majburi Shayari in Hindi Image Quotes status image
.