खूबसूरत आँखों पर शायरी 2 Line Shayari On Eyes in Hindi Aankhon pe shayari :

2 line shayari on eyes in hindi – aankhon pe shayari – टू लाइन शायरी ऑन आईज इन हिंदी लैंग्वेज – आँखों पर शायरीखूबसूरत आँखों पर शायरी 2 Line Shayari On Eyes in Hindi Aankhon pe shayari

खूबसूरत आँखों पर शायरी || 2 Line Shayari On Eyes in Hindi Aankhon pe shayari

  • बेचैन तड़प रही है रूह मेरी, थोड़ी देर आराम होने दो।
    आँखें झुका दो ज़रा सी अपनी, फिर ज़रा सी शाम होने दो।
  • जा ही रहा था मैं दुनिया छोड़ कर, अचानक से जी गया,
    तेरी आँखों से बह कर एक कतरा, मेरे सीने में जो पिघल गया।
  • क्या हुआ जो नही कर सकता तेरा दीदार मैं,
    दोनो आंखों ने भी तो एक दूसरे को नही देखा।
  • कैसे छुपाओगे राज़ ए दिल हमसे ए हुज़ूर,
    आपकी आँखें ही हमारी मुखबिर बन जाती हैं।
  • सारी दुनिया से करती हैं दगा, पर मेरी वफ़ादार हैं उसकी आँखें,
    मेरी याद में बहाए कितने अश्क़, इस राज़ की राज़दार हैं उसकी आँखें।
  • इस दौड़ती भागती ज़िन्दगी में, थोड़ा सा और जी जाता हूँ।
    जब झांकता हूँ उसकी आँखों में, और अपना चेहरा पाता हूँ।
  • इस अंधेरे भरी दुनिया में, उजाला हो भी जाने दो।
    खोल भी दो अब आंखें, सवेरा हो भी जाने दो।
  • shayari on beautiful eyes

  • जिस्म या की रूह का है दर्पण, या की हया हैं उनकी ऑंखें।
    मैं अब तक समझ न पाया, आखिर क्या है उनकी आँखें
  • अब समझ पाया कि खो क्यों गयी दुनिया से मासूमियत,
    ख़ुदा ने मासूमियत का सारा खज़ाना उनकी आँखों मे जो लुटा दिया।
  • थी मेरा कल, हैं मेरी आज, और होंगी मेरी कल उनकी आँखें,
    खाता हूं ख़ुदा की कसम,  हैं बड़ी निश्छल उनकी आँखें।
  • पर्दे की ओट से शर्माती, खिड़की से झाँका दिन रात करती है।
    बड़ी पगली है मेरी दिलरुबा, अब भी आँखों से ही बात करती है।
  • उसकी आँखों ने मेरी आँखों से कुछ वादे किए थे,
    बस उसी वादों के भरोसे पे गुज़र रही है ज़िन्दगी।
  • हज़ारों खून के इल्ज़ाम आएंगे तुझ पर,
    हज़ारों दिलों की कातिल हैं तेरी आँखें।
  • तड़पती रूह कोई आख़िरन आराम पा जाए,
    मर्ज़े-रूह की दवा के है क़ाबिल तेरी आँखें।
  • तू सबूत है कि बैठा है वो कारीगर कहीं ऊपर
    नूरे ख़ुदा की फ़ेहरिस्त में है शामिल तेरी आँखें।
  • मैं औ तेरे शहर का हर बाशिंदा है खुश नसीब,
    सबको कहाँ दुनिया में है हासिल तेरी आँखें।
  • कि अटक जाए जहाँ जा कर के बार बार नज़र,
    राधा के गोरे गालों का है मानो तिल तेरी आँखें।
  • के जिसमे डूब कर सारा ज़माना हो जाए अमनज़दा
    उस अम्न के समंदर की हैं साहिल तेरी ऑंखें।
  • सुना है की पापियों को जन्नत होती नही नसीब,
    ख़ुदा जाने कैसे गई हैं हमको मिल तेरी आँखें।
  • फैला था अंधेरा ज़िन्दगी में मेरे जैसे,
    तेरी आँखे क्या पड़ी जैसे चिराग जल उठे।
  • Aankhon pe shayari

  • ख़ुदा जाने के हैं ये तेरी आँखें या की,
    रूह का आईना चेहरे पे तेरे है पड़ा।
  • ख़ुदा के लिए बंद ना करना पलकें अपनी,
    तेरी आँखों से जलते हैं चिराग़ महफ़िल के।
  • ख़ुदा जाने कैसा मायाजाल है तेरी आँखों का,
    फँसने के बाद बाहर निकलने का जी भी नहीं चाहता।
  • हज़ारों बन्दों की रोशन है ज़िन्दगी दीदार से,
    उस ख़ुदाया का है शायद दिल तेरी ऑंखें।
  • जब भी तेरी आँखें हल्की सी झुक के उठती हैं,
    ख़ुदा के होने की मानो गवाही सी देती हैं।
    – अंशु प्रिया ( Anshu Priya )

.