11 आधार कार्ड इन्फोर्मेशन इन हिंदी || जानकारी Aadhar Card Information in Hindi :

Aadhar Card Information in Hindi – आधार कार्ड जानकारी और उपयोग
आधार कार्ड जानकारी और उपयोग - Aadhar Card Information in Hindi

Aadhar Card Information in Hindi

  • आधार कार्ड के बारे में 11 महत्वपूर्ण जानकारी
  • आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए जरूरी हो गया है.
    भारत सरकार ने कई सरकारी और गैर सरकारी कामों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है.
    बैंक में अकाउंट खुलवाना, LPG सब्सिडी, पेंशन, पासपोर्ट, समेत कई सेवाओं के लिए आधार जरूरी हो गया है.
    तो आइए जानते हैं कि आधार कार्ड की जरूरत अब आपको किन-किन कामों में पड़ेगी.
  • आधार कार्ड इन्फोर्मेशन इन हिंदी || जानकारी Aadhar Card Information in Hindi
  • E-KYC हो गया है आसान –

    अब बैंकों के लिए केवाईसी (Know Your Customer) की प्रक्रिया आसान हो गई है.अब बैंक अपने ग्राहकों का ऑनलाइन वैरिफिकेशन करते हैं.
    जिससे लोगों के पहचान की जाँच करना बैंकों के लिए आसान हो गई है.
    अगर आपने अपने बैंक खाते से आधार नंबर को लिंक नहीं करवाया है, तो तुरंत लिंकअप करवाएँ.
    और E-KYC सुविधा का लाभ उठाएँ.

  • स्‍टॉक एक्‍सचेंजसिक्‍युरिटी एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया(सेबी) ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज में इन्वेस्‍टमेंट करने के लिए निवास प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड को मंजूरी दी है.
  • Life Certificateभारत सरकार ने पेंशन पाने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड के द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की स्कीम शुरू की है. इसका नाम‘जीवन प्रमाण’ रखा गया है.
    आपको अपने बैंक के ब्रांच में अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी ले जानी है.
    आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपना पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर और मोबाइल नंबर लिखना है.
    ध्यान रखें लिखा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर OTP ( One Time Password ) आएगा, और इस तरह आसानी से आपका Life Certificate जमा हो जाएगा.
  • आधार कार्ड इन्फोर्मेशन इन हिंदी || जानकारी Aadhar Card Information in Hindi

  • नए बैंक अकाउंट खोलने के लिए –
    आप किसी भी बैंक में अपना बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो आपको केवल अपना आधार कार्ड लेकर जाने की जरूरत है.
    बैंक भी अब आधार कार्ड को नए अकाउंट खोलने के लिए स्‍वीकार करने लगे हैं.
  • प्रॉविडेंट फंड – प्रॉविडेंट फंड का पैसा भी उसी अकांउट होल्‍डर को आसानी से मिलेगा, जो अपने आधार नंबर को कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन(ईपीएफओ) के यहां रजिस्‍टर्ड करवाया हुआ है.
  • मंथली पेंशन योजना – मंथली पेंशन योजनाओं का फायदा सही लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्‍य सरकारों ने इसे आधार कार्ड से जोड़ने का काम शुरू किया है. ताकि, कोई व्‍यक्ति फर्जी पेंशन कार्ड बनवाकर पैसे न पा सके.
  • फर्जी वोटरों पर लगाम –

    फर्जी वोटरों पर लगाम लगाने के लिए, भारत सरकार ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना शुरू कर दिया है.
    इसलिए अब आपको अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंकअप करवाना होगा.
    इस योजना की शुरुआत 9 मार्च, 2015 से शुरू की गई है.
    साथ ही वोट डालते वक्‍त आधार कार्ड लाना अनिवार्य कर दिया गया है.

  • पासपोर्ट
    अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आपका पासपोर्ट 7-10 दिनों के अंदर बन जाएगा.
    अब पहले आपको पासपोर्ट जारी किया जाएगा. उसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन होगा.
    लेकिन अब पासपोर्ट के लिए आधार नंबर को अनिवार्य बना दिया गया है.
  • आधार कार्ड इन्फोर्मेशन इन हिंदी || जानकारी Aadhar Card Information in Hindi
  • डिजिटल लॉकर – सरकार ने आधार कार्ड से लिंकउप “डिजिटल लॉकर सिस्‍टम” शुरू किया है.
    इसमें आप अपने जरूरी डॉक्‍युमेंट डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं, इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है.
    मतलब अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी.
  • ­ पहल 
    अब आपको अपने गैस सिलेंडर में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको अपने एलपीजी प्रोवाइडर को आधारकार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी. आपका गैस पासबुक भी आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
    इसके बाद आपकी नकद सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट पहुँच जाएगी.
  • यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम 

    – अब किसी के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना आसान हो गया है.
    क्‍योंकि पैसा ट्रांसफर करने के लिए अब केवल रिसीवर के आधार नंबर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को फीड करके स्मार्टफोन से पेमेंट कर सकते हैं.
    इसके जरिए एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को एक साथ हैंडल किया जा सकता है.
    किसी भी बैंक अकाउंट में पेमेंट करनेके लिए बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं रह जाएगी.

  • 8 ऐसी बुरी आदतें जिन्हें हम हर दिन दोहराते हैं – Good Habits And Bad Habits in Hindi

.