आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi Fire
आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi
- Aag Captions
- कुछ लोगों का काम होता है दिन-रात दूसरों के घर में आग लगाने की कोशिश करते रहना.
- दिल में कुछ कर दिखाने की आग लगी हो तभी जीवन में बड़ी सफलता मिलती है.
- जिनके दिलों में नफरत हो, उनकी जुबान सिर्फ आग हीं उगलती है
लेकिन मन का मैल धोये बिना, जिंदगी में खुशियाँ कहाँ खिलती है. - दिल में मोहब्बत की आग लगी हो तो कुछ और नहीं दिखता है
दिल को ठंडक तभी मिलती है, जब महबूब से महबूब मिलता है. - सफलता उनको मिलती है, जिनके दिल में कुछ कर गुजरने की आग होती है
पैरों के छाले जब सफलता तक ले जाते हैं, तब दिल को तसल्ली होती है. - कोयले से जलाई हुई आग थोड़ी देर बाद बुझ जाती है
लेकिन शब्दों से लगी आग की उम्र बहुत ज्यादा होती है.
.
- दूसरों की जिंदगी में आग लगाकर तमाशा देखना उनकी आदत थी
उन्हें क्या पता था, कि एक दिन वे खुद अपना घर भी राख कर देंगे. किसी के घर की आग को अब कोई नहीं बुझाता
क्योंकि इंसानों की बस्ती में अब आँखों में पानी नहीं मिलता.
- आज मैंने माना कि खुदा सबका इंसाफ करता है
हवाओं ने आग का रुख उसके घर की तरफ मोड़ हीं लिया
जिसने बड़े शौक से कई घरों में आग लगाया था. - पेट की आग किसी से भी कोई भी पाप करवा देती है
भूख तो अच्छे खासे इन्सान को भी जानवर बना देती है.
.
- उसकी चिट्ठियों को आग के हवाले करना
बहुत मुश्किल था उसे भूल आगे बढ़ना. - आग जिस्म को जलाती है, नाम बचा रह जाये तो कोई बात है
हर कोई खुदगर्ज है जहाँ, वहाँ दूसरों के लिए जियो तो कोई बात है. - मर्यादा कोई तोड़े तभी तबाही आती है
वरना आग के बिना खाना कहाँ बनता है
और पानी के बिना प्यास कहाँ बुझ पाती है. - उसकी सादगी से लोग जलते थे खुद-ब-खुद
उसने कहाँ आगे बढ़ कभी आग लगाई थी. - आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi
- Joker शायरी – Joker Quotes in Hindi Shayari Status
.
सचमुच आपकी शायरी पढ़कर सोचने को मजबूर हो जाता हूँ।