आग शायरी || Aag shayari Status Quotes in Hindi Fire

आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi Fire
आग शायरी - Aag shayari Status Quotes in Hindi Fire

आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi

  • Aag Captions
  • कुछ लोगों का काम होता है दिन-रात दूसरों के घर में आग लगाने की कोशिश करते रहना.
  • दिल में कुछ कर दिखाने की आग लगी हो तभी जीवन में बड़ी सफलता मिलती है.
  •  
  • जिनके दिलों में नफरत हो, उनकी जुबान सिर्फ आग हीं उगलती है
    लेकिन मन का मैल धोये बिना, जिंदगी में खुशियाँ कहाँ खिलती है.
  • दिल में मोहब्बत की आग लगी हो तो कुछ और नहीं दिखता है
    दिल को ठंडक तभी मिलती है, जब महबूब से महबूब मिलता है.
  • सफलता उनको मिलती है, जिनके दिल में कुछ कर गुजरने की आग होती है
    पैरों के छाले जब सफलता तक ले जाते हैं, तब दिल को तसल्ली होती है.
  • कोयले से जलाई हुई आग थोड़ी देर बाद बुझ जाती है
    लेकिन शब्दों से लगी आग की उम्र बहुत ज्यादा होती है.

.

  • दूसरों की जिंदगी में आग लगाकर तमाशा देखना उनकी आदत थी
    उन्हें क्या पता था, कि एक दिन वे खुद अपना घर भी राख कर देंगे.
  • किसी के घर की आग को अब कोई नहीं बुझाता

    क्योंकि इंसानों की बस्ती में अब आँखों में पानी नहीं मिलता.

  • आज मैंने माना कि खुदा सबका इंसाफ करता है
    हवाओं ने आग का रुख उसके घर की तरफ मोड़ हीं लिया
    जिसने बड़े शौक से कई घरों में आग लगाया था.
  • पेट की आग किसी से भी कोई भी पाप करवा देती है
    भूख तो अच्छे खासे इन्सान को भी जानवर बना देती है.

.

  • उसकी चिट्ठियों को आग के हवाले करना
    बहुत मुश्किल था उसे भूल आगे बढ़ना.
  • आग जिस्म को जलाती है, नाम बचा रह जाये तो कोई बात है
    हर कोई खुदगर्ज है जहाँ, वहाँ दूसरों के लिए जियो तो कोई बात है.
  • मर्यादा कोई तोड़े तभी तबाही आती है
    वरना आग के बिना खाना कहाँ बनता है
    और पानी के बिना प्यास कहाँ बुझ पाती है.
  • उसकी सादगी से लोग जलते थे खुद-ब-खुद
    उसने कहाँ आगे बढ़ कभी आग लगाई थी.
  • आग शायरी – Aag shayari Status Quotes in Hindi
  • Joker शायरी – Joker Quotes in Hindi Shayari Status

.