Aaj Ka Vichar in Hindi – अपने कल की परवाह कीजिये, लेकिन उसका नकारात्मक प्रभाव आज पर मत पड़ने दीजिये.
- किसी के जैसा बनने की कोशिश करने से उत्तम है, संघर्ष करके खुद के जैसा बनना.
- ज्ञान से ज्यादा अनमोल कुछ नहीं होता.
- आज का दौर ऐसा है, जिसमें कोई इस बात पर विचार करने को तैयार नहीं है कि
एक-दूसरे से Status की होड़ में हम कैसे खुद का नुकसान कर रहे हैं. - जीवन हमें हमेशा नई शुरुआत करने का मौका देती है, बस जरूरत होती है उस
मौके को पहचानने की. - अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो दूसरे अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं.
इस बात से तबतक मतलब न रखें, जबतक दूसरों के कारण आपकी जिंदगी प्रभावित न हो. - द्वंद्व में फंसे रहना असफलता को आकर्षित करता है.
- दूसरों के काम बिगाड़ने वाले लोग एक ढूढ़ने पर हजारों मिल जाते हैं, लेकिन दूसरों के काम बनाने वाला हजारों में कोई एक होता है. दूसरों के काम बनाने वाले बनिए और अगर किसी की मदद नहीं कर सकते हैं तो, उसकी राह में रोड़े अटकाने वाले मत बनिए.
→ दूसरों की मदद कीजिए, और अगर मदद नहीं कर सकते हैं, तो दूसरे को उसके हाल पर छोड़ दीजिए. - जिन लोगों की आदत दूसरों के कामों में टांग अड़ाने की हो, अपने आस-पास के ऐसे लोगों से दूर रहकर हीं आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
हमें किसी से भी उतनी हीं नजदीकी बढ़ानी चाहिए, जितनी नजदीकी जरूरी हो . क्योंकि जरूरत से ज्यादा नजदीकी अक्सर मनमुटाव और गलतफहमियाँ पैदा करके रिश्तों को तोड़-मरोड़कर रख देती है.
→ जरूरत से ज्यादा नजदीकी अक्सर अच्छी नहीं होती है.
विद्यार्थियों के लिए विचार
- खुद की कीमत और क्षमता पहचानें, कभी भी खुद को गैरजरूरी महसूस न करें→ हर व्यक्ति खुद में खास होता है.
- आज का दौर संचार का दौर है, इस दौर में जो खुद को लगातार Update नहीं करता है . वह जल्द हीं out of dated हो जाता है.
- नेक इदारे, नेक नतीजे देते हैं Aaj ka anokha vichar in Hindi.
- लापरवाही के कारण लोग असीमित क्षमता होने के बावजूद असफल हो जाते हैं . क्योंकि हम अपने अज्ञान को नई बात सीखकर दूर कर सकते हैं, लेकिन लापरवाही का कोई इलाज नहीं होता है . लापरवाही – असफलता
- बुरे वक्त में कठिन परिश्रम कीजिए, परिश्रम करने से आपका वक्त भी आसानी से कटेगा और बुरे दौर से भीआप निखर कर बाहर निकलेंगे .
- भगवद्गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं, “मैं किसी के भाग्य नहीं बनाता हूँ, हर कोई अपना भाग्य खुद बनाता है . तुम आज जो कर रहे हो उसका फल तुम्हें कल प्राप्त होगा, और आज जो तुम्हारा भाग्य है वह तुम्हारे पहले किए गए कर्मों का फल है .”
- विचारों को पढ़कर छोड़ देने से जीवन में कोई बदलाव नहीं आता है, विचार तभी बदलाव लाते हैं जब विचारों को जीवन में उतारा जाता है .
- अच्छे विचार कालजयी होते हैं. जो हमेशा अर्थपूर्ण होते हैं.
आपका आज का एक-एक विचार, आपके आने वाले कल को तय करता है.
सुप्रभात के लिए अनमोल विचार
- सफलता की कोई सीमा नहीं होती है, न सफलता का कोई बंधा बंधाया Formula होता है.
अगल-अलग क्षेत्रों में सफलता पाने के अलग-अलग सूत्र होते हैं. - छलांग लगाकर सफलता नहीं पाई जाती है, सफलता के लिए एक-एक कदम ऊपर चढ़ना पड़ता है.
- अगर आप आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे, तो कल आपको पछताना होगा.
- सफलता का महत्व वह व्यक्ति अच्छे से जनता है जिसने सफलता पाने से पहले झखझोर देने वाली असफलता का सामना किया हो.
- अगर आपको अपनी सफलता के बारे में खुद दूसरों को बताना पड़ता है,
तो समझ जाइए कि अभी आपकी असली सफलता आपसे दूर है. - जिन्हें दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा होता है, वैसे लोग जिन्दगीं में अक्सर जीत जाते हैं.
- जब कोई व्यक्ति आपके बिना जीना सीख लेता है, तो उसके जीवन में आपका कोई महत्व नहीं रह जाता है. भले हीं Past में आप उस व्यक्ति के लिए कितने भी महत्वपूर्ण रहे हों.
- जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है वो किताबों में नहीं मिलती है. क्योंकि जिंदगी के सबकों के आधार पर किताबें लिखी जाती है न कि किताबों के आधार पर जिंदगी चलती है.
आज / वर्तमान का सही उपयोग करने वाले लोग, किसी भी मंजिल को पा सकते हैं.
Uttam Vichar
- हमारी सोच हमारे भविष्य की दिशा तय करती है.
- दूषित विचार अंततः हमारे आज और कल दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.
- हीरे ढूंढने पर खदानों में मिल जाते हैं, लेकिन अच्छे लोग तो आज कल
ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं. - आज के दौर में कोई किसी का नहीं है, मतलब निकल जाने पर हमसफर
बदल लेते हैं लोग जब उसूलों की दुहाई दो उन्हें, तो वो उसूल बदल लेते हैं. - प्यार के नाम पर आज कल लोग Time Pass करते हैं. प्यार तो लाखों में कोई
एक करता है. - उन यादों को पीछे छोड़ दें, जो आपके आज को बर्बाद कर रही हैं.
Meaningful Aaj Ka Vichar in Hindi wallpapers Shayari Status