- Do you agree with me ?
पिता
ख़ुशी और जिम्मेदारी एक साथ महसूस करता है पिता
हमारे भविष्य की चिंता में ना जाने कितनी रातें जगता है पिता
माँ का प्यार नजर आ जाता है, जबकि बिन कहे परवाह करता है पिता
सारा घर चलाने के लिए मशीन की तरह काम करता है पिता
माँ तो रो भी लेती है, आँसू भी नहीं बहा सकता है पिता
दुनिया भर की परेशानियों के कारण, अक्सर कठोर दिखता है पिता
खुद के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं पाता है पिता
कमाकर भी अपने ढेरों अरमानों को भूल जाता है पिता
परिस्थितिवश कई बार कठोर निर्णय लेने को मजबूर होता है पिता
दिन भर के काम के बाद, हर दिन थककर चूर होता है पिता
कहता नहीं अक्सर, लेकिन कई बार भाव विभोर होता है पिता
सच कहूँ तो सारी उम्र जिम्मेदारियों का एक ठौर होता है पिता
संवादहीनता के कारण कई बार हमें बुरा दिखता है पिता
लेकिन सच ये है कि हम से ज्यादा हमें प्यार करता है पिता
Abhiii…
.