23 { अच्छे विचार } ऐसे Practical Quotes जिन्हें जीवन में जरुर उतारना चाहिए, Hindi Status

अच्छे विचार हिंदी में Achhe Vichar in Hindi with photo


अच्छे विचार हिंदी में : Achhe Vichar in Hindi with photo wallpaper

  • किसी पर भी हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना मूर्खता है.
  • अच्छे लोगों से साथ समस्या यह होती है कि वे बिना विचार किये हीं सभी पर भरोसा कर लेते हैं.
  • किसी का अपमान मत कीजिये, लेकिन इतने अच्छे भी नहीं बनिये कि कोई भी आपका अपमान करके चला जाए.
  • संतोष करना अच्छी बात है, लेकिन बिना किसी खास वजह के अपना अधिकार छोड़ना अच्छी बात नहीं है.

.

  • मुश्किलें बिन बुलाए मेहमान की तरह होती हैं, जो हमें बिना बताए परेशान करने चली आती हैं. और तबतक नहीं जाती हैं, जबतक हम उनका बोरिया-बिस्तर बंधकर जबरदस्ती उन्हें भगा नहीं देते हैं. लेकिन मुश्किलों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वो हमें पहले से ज्यादा सतर्क, पहले से ज्यादा मजबूत और पहले से ज्यादा होशियार बना देती हैं. और इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि, जाते-जाते हमें कोई-न-कोई सबक जरुर सीखा देती हैं.
    → मुश्किलें हमें मजबूत और होशियार बनाती हैं.
  • अच्छे लोगों के साथ मित्रता होना किस्मत की बात होती है.
  • हर दिन आपका महत्व पहले से कम या ज्यादा होता जा रहा है. अगर आप खुद को बेहतर बना रहे हैं, तो आपका महत्व बढ़ेगा लकिन अगर आप खुद को बेहतर नहीं बना रहे हैं, तो आपका महत्व कम होता जाएगा.
    आप बेहतर → ज्यादा महत्व, आप बेहतर नहीं → कम महत्व………..
  • अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
    → Do Something New…. To Get Something New……………..

.

अच्छे विचार हिंदी में – Achhe Vichar in Hindi with photo

  • Achhe Vichar in Hindi For Youth
  • अगर आपको अच्छी जीवनसाथी मिल जाती है, तो जीवन की परेशानियाँ आधी हो जाएँगी.
  • जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.
    → गिरकर उठने वाले अक्सर सफल हो जाते हैं.
  • किसी भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी इन्सान हीं है…..
    और इन्सान की नीयत कभी भी खराब हो सकती है.

.

  • कभी भी किसी के खिलाफ कोई साजिश मत कीजिए.
  • अच्छे विचार हीं आपके जीवन को सकारात्मक बना सकते हैं.
  • सफलता पाने के बाद और ज्यादा विनम्र बनने की कोशिश करनी चाहिए, तभी आप सफलता को सम्भाल पाएंगे.
  • किसी की बुराई मत कीजिये, ऐसा करके आप अपने उत्थान में खुद को एकाग्र कर पाएंगे.
  • एक कड़वी सच्चाई यह है, कि एकतरफा रिश्ते बहुत ज्यादा समय तक नहीं निभाए जा सकते हैं.

.

  • अच्छी किताब और अच्छे लोग आसानी से समझ में नहीं आते.
  • गलतफहमियाँ अच्छे-अच्छे रिश्तों को टुकड़े-टुकड़े कर देती हैं.
  • हर किसी को खुद से अच्छा समझना हीन भावना का लक्षण है.
  • लोगों के प्रशंसा या आलोचना की परवाह किए बिना अच्छे कर्म करते जाइए.
  • उपलब्धि पाने के लिए निरंतर परिश्रम करना जरूरी होता है.
  • गोपनीय बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए.

.