नीचे के Links पर Click करके आप Post के मनचाहे भाग में आसानी से जा सकते हैं.
Hide
Tags:
Anmol Vachan in Hindi Language Wallpapers
- अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए.
खुद की कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना. - अपनी कमियाँ खुद से छिपाने वाले लोग जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
- जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो, तभी किसी से कोई भी चीज उधार लो.
अगर निश्चिन्त रहना चाहते हो, तो न तो किसी से उधार लो और न किसी का एहसान. - जिन्हें उधार लेने और दूसरों से एहसान लेने की आदत रहती है, वो हमेशा तनाव में घिरे रहते हैं.
- जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं… वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं.
- अतीत में हुई किसी बुरी घटना के कारण जो लोग जिंदगी में आगे बढ़ना भूल जाते हैं, वैसे लोग अपने हाथों
से वो भी खो देते हैं, जो चीजें भविष्य उन्हें देने वाली होती है.
- किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं.
- दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें.
- समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे. Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिन
मुश्किल होती चली जाती है. - निकम्मे लोग दूसरों की जिंदगी में सिर्फ परेशानी पैदा करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी हीं अच्छी होती है.
- हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके
का फायदा उठा पाते हैं. - दूसरों के मामलों में दखल देना एक बेवकूफी भरा कदम होता है. ऐसा करने वाले लोग अक्सर बदनाम हो जाते हैं.
- अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कीजिए क्योंकि बिना पहचान के जिंदगी मुश्किल होती है.
- अगर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश न की जाए, तो सपने बोझ बन जाते हैं.
- वैसे लोग अनमोल होते हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर आपका साथ निभाते हैं.
- बड़ी सफलता पाने के लिए कभी-कभी पूरी दुनिया को भूलकर काम करना पड़ता है.
- आप जैसे-जैसे गुस्सा करना कम करते जायेंगे, आपकी सफलता का ग्राफ वैसे-वैसे हीं बढ़ता जाएगा.
- आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कीजिए, क्योंकि आत्मनिर्भरता सब से सुखों से बढ़कर सुख है.
- सच्चे रिश्ते तब भी हमारा साथ निभाते हैं, जब मतलबी लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं.
- प्यार में मिला जख्म कभी नहीं भरता है.
- इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी परिस्थिति का रुख मोड़ सकें, और इतने लचीले बनिए कि
जरूरत पड़ने पर किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए. - अपने विचारों को सावधानीपूर्वक चुनिए, क्योंकि विचार हीं आपका भविष्य तय करते हैं.
- किसी से एकतरफा प्यार करने का, अक्सर बुरा अंजाम होता है.
- दूसरों की तरह बनने की कोशिश करने वाले लोग अपनी पहचान खो देते हैं.
- जो व्यक्ति अपने माता-पिता, अपने देश अपनी मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ नहीं हो सकता है.
ऐसा व्यक्ति वास्तव में किसी के प्रति कृतज्ञ नहीं होता है. - हम अक्सर गलत लोगों के पीछे अपने समय को बर्बाद करते हैं. और बाद में इसकी महंगी कीमत चुकाते हैं.
- जब आज के समय में सबके हाथों में Smart Phone और Laptop है, तो Brand महत्व नहीं रखता है.
बल्कि यह बात महत्व रखता है कि कौन अपने Smart Phone और Laptop का उपयोग कैसे करता है. - लोग न तो कभी खुद से बात करते हैं न तो अपनी बुराइयाँ देखना चाहते हैं.
- प्यार और विश्वास का कोई विकल्प नहीं होता है.
- तुम सबकुछ खरीद सकते हो, लेकिन प्यार और विश्वास नहीं खरीद सकते हो.
- झूठे चकाचौंध में खो जाने वाले लोग बाद में बहुत पछताते हैं.
- बस इतनी दुआएं दो मुझे कि मैं अपने सपनों से भी आगे निकल जाऊं.
- प्यार केवल किसी-किसी के नसीब वाले व्यक्ति को मिलता है.
- उसमें और मुझमें बस इतना फर्क है कि उसने सब चीजें किस्मत से पाई है और मैंने सब चीजें मेहनत से कमाई है.
- चुनौती भरी परिस्थितियां कभी-कभी असंभव को संभव बनाने के लिए मजबूर कर देती हैं.
- अजीब दौर है जहां किसी के भी हाथों बिकने को हर कोई तैयार है, लेकिन किसी का बनने को कोई राजी नहीं.
- हे प्रभु बस इतनी कृपा कर देना, जब भी मैं लड़खड़ाऊँ या भटकूँ तो मुझे सम्भाल कर सही राह पर ले चलना.
- तू वो ख्वाब है, जो जिंदगी को ख्वाबों से सुंदर बनाता है.
- दिल के दर्दों को दिल में हीं रहने दो, जिंदगी को यूँ हीं बहने दो.
- जब आप जीत को प्रतिष्ठा का विषय बना लेते हैं और किसी गलत जरिये से उसे पाते हैं, तो आख़िरकार इसका नतीजा बुरा होता है.
- Oversmartness always महंगा पड़ता है.
- किसी से कोई गलतफहमी हो, तो बात कीजिये, बिना बात किये किसी निष्कर्ष पर पहुंचना बेवकूफी है.
- जब पढ़ाई की डिग्री दिमाग में चढ़ जाती है, तो वह दिमागी बुखार से ज्यादा नुकसान करती है.
- शौक था उसे दूसरों का घर जलाने का, कब उसने अपने घर में हीं आग लगा ली उसे पता हीं नहीं चला – बुरे काम का बुरा नतीजा.
- चेहरे पर नकली मुस्कान और दिल में कई राज लिए चलते हैं तेरे शहर के लोग…. एक पल में सौ बार रंग बदलते हैं तेरे शहर के लोग.
- तुझे पाने के लिए एक इम्तिहान और सही, ख्वाबों को हकीकत बनाने के लिए एक मुकाम और सही.
- बुरे लोगों से मुलाकात अच्छे लोगों का महत्व समझा देती है.
- क्या कहूँ क्या कमाल कर गई जिंदगी, मुस्कुराकर मिली और आगे बढ़ने का नया सबब दे गई जिंदगी.
- फिर उसकी दुआएँ असर क्र गई, हर एक बद्दुआ को बेअसर कर गई.
- जिंदगी में उनके लिए जगह बन हीं जाती है, जिनके लिए दिल में जगह हो.
- किसी के अहंकार को संतुष्ट करने का शौक मत पालिए.
- जिस चीज को आप इग्नोर कर सकते हैं उसे हमेशा इग्नोर कीजिये.
- गलतफहमी एक न एक दिन जरुर दूर होती है, लेकिन इसमें हम बहुत कुछ खो चुके होते हैं.
- Status symbols आजकल लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.
- जिस बात को आप राज रखना चाहते हैं, उसे किसी को भी न बताएँ.
- वक्त हर जख्म को भर देता है.
.
Nice vichar
Comment:aaj ke bhatke huwe uva pidhi ke liye jiwan me sekh lene wali upyogi chij hai
nice post
aap jaisa suder vichar ki samajh logon ko aayega..Cotinue
Bahut he accha hai Sir
good work
Gupt rogo ki jankari karan aur nidan batay
Bhagvan ki prathna karni jaruri gain Lenin kai se kiya jaye yah jaruri nahi hain
Chuha billi ka kya bigad sakta hai yadi sitar sigh she yudhh karna chahe ho usaki bevkufhi hain