अपनों के लिए शायरी – Apno Ke Liye Shayari in Hindi apne paraye shayari :-::

अपनों के लिए शायरी – Apno Ke Liye Shayari in Hindi apne paraye shayari
अपनों के लिए शायरी - Apno Ke Liye Shayari in Hindi apne paraye shayari

Apno Ke Liye Shayari in Hindi apne paraye shayari – अपनों के लिए शायरी

  • अपनों के लिए दिल बड़ा कर दिखाना पड़ता है
    रिश्ते न उलझें गलतफहमी की डोरियों में
    इसलिए कभी-कभी जीती बाजी हार जाना पड़ता है.
    Apno Ke Liye Shayari
  • सपने और अपने दोनों जिंदगी में जरूरी होते हैं
    क्योंकि सपनों के बिना सफलता नहीं मिलती
    और अपनों के बिना सफल होने पर भी खुशियाँ नहीं मिलती.
    Apno Ke Liye Quotes
  • वैसे तो कई लोग जिंदगी में आते-जाते हैं
    लेकिन कुछ लोग अपनों से भी खास हो जाते हैं
    ऐसे लोग हमारे आसपास रहें या न रहें
    दिन-रात हमारी यादों को महकाते हैं.
    Apno Ke Liye Status
  • अपनों की जिंदगी में खुशबु बनकर बिखर रहा हूँ
    अपनों का प्यार पाकर थोड़ा और निखर रहा हूँ
    ये खेल है जिंदगी का, कभी टूट रहा हूँ, कभी संवर रहा हूँ.
    Shayari For Apno Ke Liye

.

  • लोगों की भीड़ में, अपनों का साथ हमेशा खास होता है
    मानो या न मानो, कुछ रिश्तों का अलग हीं एहसास होता है.
    Quotes For Apno Ke Liye
  • सौ जतन किए मैंने उसे पाने के
    लेकिन वो कभी मेरा हुआ नहीं
    क्योंकि किस्मत में हो, तभी अपने साथ आते हैं
    किसी और तरीके से लोग अपने नहीं बनाये जाते हैं.
    Status For Apno Ke Liye
  • मैं भी कभी, किसी के इश्क में धोखा न खाती
    कौन अपना है, कौन पराया अगर मैं ये पहचान जाती.

  • हर किसी की ख्वाहिश होती है कि कोई उसका अपना हो
    प्यारी सी दो आँखों में किसी का खूबसूरत सपना हो.
    Apno Ke Liye Shayari

.

  • माना कभी अपने हमें रुलाते, तो कभी हँसी दे जाते हैं
    लेकिन ये अपने हीं, दुनियादारी की सच्ची तस्वीर दिखाते हैं.
    Apno Ke Liye Quotes
  • खुद को मेरा अपना बताना
    और दूसरों से वफ़ाएं निभाना
    यही उस बेवफा का था अंदाज पुराना.
    Apno Ke Liye Status
  • बस मेरी इतनी खता रही
    मैं वफा रहा और वो बेवफा रही.
    Shayari For Apno Ke Liye
  • जमाने में किसी को अपना समझना जरा सम्भलकर
    क्योंकि कई लोग घूम रहे हैं अपनेपन का ढोंग कर.
    Quotes For Apno Ke Liye

.

  • जो अपने हर कदम पर मगरूर रहते हैं

    हम भी उनसे अक्सर कोसों दूर रहते हैं.

  • अपनों से मेरे रिश्ते इसलिए तार-तार हुए क्योंकि
    मैंने कुछ वहम पाल लिए थे और उन्होंने कुछ अहम पाल लिए थे.
    Status For Apno Ke Liye
  • मुश्किलों का दौर जो आएगा तो तुम भी जान जाओगे
    कि आसपास की भीड़ में कौन अपना है, और कौन नहीं.
    Apno Ke Liye Shayari
  • गरीबी जिंदगी का अक्सर रुख मोड़ देती है
    ये अपनों के साथ होने का भ्रम तोड़ देती है.
    Apno Ke Liye Quotes
  • उसने भी अपनों की कीमत जान ली होती
    कभी किसी ने उसकी तबियत तक जो पूछी होती.
    Apno Ke Liye Status
  • इस जमाने में किसी से कोई शिकायत नहीं मुझे
    क्योंकि लोग तो हैं ढेरों लेकिन इनमें कोई मेरा अपना नहीं.
  • अपनों के लिए शायरी – Apno Ke Liye Shayari in Hindi apne paraye shayari

.