औरतों की छाती से जुड़े 35 तथ्य बातें || aurton ki chhati breast facts man women :

Aurton Ki Chhati – औरतों की छाती
औरतों की छाती से जुड़े तथ्य – Aurton Ki Chhati Breast Facts Man Women

ज्यादातर महिलाओं का बायाँ स्तन, दाहिने स्तन से बड़ा होता है.

  • लड़की को पहली बार पीरियड आने के बाद 2-4 साल में स्तन पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं.
  • पुरुषों को भी स्तन कैंसर होता है.
  • स्तन कैंसर दूसरा सबसे अधिक जान लेने वाला कैंसर है.
  • वजन को नियंत्रित रखकर, नशा न करके, स्तन में गांठ की जाँच करके स्तन कैंसर से बचा जा सकता है.
  • सबसे बड़े साइज की Bra L और सबसे छोटी साइज की bra AAA है.

  • पूरी दुनिया में 70% महिलाएँ अपने स्तनों के आकार से खुश नहीं हैं.
  • स्तन कैंसर का विवरण 3500 वर्ष पुराने अभिलेखों में भी मिलता है.
  • गर्भावस्था के दौरान निकलने होने वाला हार्मोन Nipples के रंग को गाढ़ा या काला कर देता है. लेकिन इस रंग परिवर्तन से कोई खतरा नहीं होता है.
  • 80% पुरुष जब भी किसी महिला से पहली बार मिलते हैं तो उसके स्तनों को निहारते हैं.
  • 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
  • कुछ लोगों में 3 Nipple पाए जाते हैं.
  • कुछ महिलाएँ केवल Nipple के सहलाने से ही Orgasm तक पहुंच जाती हैं.
  • महिलाओं के स्तनों का वजन लगभग 500 gm होता है.
  • 80% महिलाएँ गलत आकार की Bra पहनती हैं.
  • चीन में Bra स्टडीज़ में भी डिग्री मिलती है.
  • प्राचीन रोम में महिलाएँ काम करने के दौरान अपने स्तनों पर पट्टी बांधा करती थी.
  • बच्चे को दूध पिलाने से दिल की बीमारी व स्तन कैंसर से माँ का बचाव होता है.

  • स्तनपान करवाना माँ में सकारात्मक बदलाव लाता है.
  • हर दिन 40,00,000 से ज्यादा ब्रा का उत्पादन होता है.
  • निप्पलस से तब भी तरल पदार्थ निकल सकते हैं, अगर आप स्तनपान न करवा रही हों.
  • इन्सान के स्तनों का दूध, गाय के दूध से मीठा होता है.
  • खेलते समय या व्यायाम करते समय Sports bra नहीं पहनने से आपके निप्पलस को नुकसान पहुँच सकता है.
  • पेट के बल सोने से आपके स्तनों का आकार Change हो सकता है.
  • दुनिया में 8 तरह के nipple होते हैं.
  • लड़कियाँ भी अपने स्तनों को ऐसे ही देखती हैं, जैसे लड़के देखते हैं.
  • Hollywood Actress “Angelina Jolie” के breast cancer की खबर मिलने के बाद ब्रेस्ट कैंसर चेकअप करवाने वाली महिलाओं की संख्या दोगुनी हो गई थी.
  • दुनिया की 50% महिलाएँ Breast Cancer की जाँच नहीं करवाती हैं.
  • पुरूषों के भी nipple इसलिए होते हैं, क्योकिं शुरूआत में सभी भ्रूण Female होते हैं.

  • महिलाओं के स्तनों को दबाने पर जो हार्मोन रिलीज होता है, वही हार्मोन गले लगाने पर भी रिलीज होता है.
  • सिगरेट और शराब पीने वाली महिलाओं के स्तन बेडौल हो जाते हैं.
  • वजन बढ़ने से स्तनों का आकार बढ़ जाता है और वजन कम करने से स्तनों का आकार घट जाता है.
  • पुरुषों का निप्पल भी उतना हीं संवेदनशील होता है जितना सम्वेदनशील महिलाओं का निप्पल होता है.
  • सोते समय महिलाओं के nipple भी sex की वज़ह से लिंग की तरह उत्तेजित्त हो जाते हैं.
  • 21 Banana benefits in Hindi language kela khane ke fayde केले खाने के फायदे

.