लोरी हिंदी में – Bache Ki Lori in Hindi Lyrics Baby Sleeping Song in Hindi :

लोरी हिंदी में – Bache Ki Lori in Hindi Lyrics Baby Sleeping Song in Hindi
लोरी हिंदी में - Bache Ki Lori in Hindi Lyrics Baby Sleeping Song in Hindi

लोरी हिंदी में – Bache Ki Lori in Hindi Lyrics Baby Sleeping Song in Hindi Language

  • सोजा मेरे राज दुलारे
    सोजा मेरे राज दुलारे
    सोजा आँखों के तारे
    चंदा मामा आ गए हैं
    तारे ऊपर छा गए हैं
    सोजा मेरे ………….
    निंदिया रानी आ जाओ
    मुन्ने की आँख में बस जाओ
    सोकर भी कुछ करना है
    मीठे सपनों में खोना हैं
    सोजा मेरे …………………..
    पेड़ और पत्ते सारे सो गए
    गहरी निंदिया में डूब गए
    पक्षी भी सब दुबक गए
    माँ से लिपट कर सो गए
    सोजा मेरे ………………….
    थपकी देकर तुझे सुलाऊँ
    ले चल मीठा दूध पिलाऊँ
    बाहों के झूले में तुझे झुलाऊँ
    परी लोक की कथा सुनाऊँ
    सोजा मेरे…………………
    आ गई निंदिया आँखों में
    सो गया मुन्ना  मेरी बाहों में
    सिर सहलाऊँ करूँ दुलार
    जी भर  देखूँ होकर निहाल
    सो जा ………………….
    आँ…आँ…आँ………………..
    सोजा ….सोजा ……………….
    उन्हून ……उंहों ……………….
    राशि सिंह
    मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

.

  • आजा मेरी लाड़ली

  • आजा मेरी लाड़ली
    तुझको दुलार कर दूँ
    बाहों में भरकर
    थोड़ा सा प्यार कर दूँ
    आजा …………….
    प्यारी प्यारी अंखियों में
    निंदिया सजी है
    फिर भी न  जाने क्यों
    बेटी जगी है
    आजा ……………….
    चंदा की चकोरी है तू
    प्यारी प्यारी
    मैया की दुलारी है तू
    जग से न्यारी
    आजा …………………..
    सूरज भी सो गए
    गोद आकाश में
    चंदा मामा आ गए
    देखो आकाश में
    आजा ………………….
    आजा मेरी लाड़ली
    तुझको दुलार कर दूँ
    बाहों में भरकर
    थोड़ा सा प्यार कर दूँ
    आजा मेरी ……………….
    राशि सिंह
    मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

.

  • लल्ला लल्ला लोरी
    लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
    दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
    छोटी छोटी प्यारी सुंदर परियों जैसी है
    किसी की नजर ना लगे मेरी मुन्नी ऐसी है
    शहद से भी मीठी दूध से भी गोरी
    चुपके चुपके चोरी चोरी
    लल्ला लल्ला लोरी
    कारी रैना के माथे पे चमके चांद सी बिंदिया
    मुन्नी की छोटे-छोटे नैनन में खेले निंदिया
    सपनों का पालना आशाओं की डोरी
    चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
    लल्ला लल्ला लोरी
  • लोरी हिंदी में – Bache Ki Lori in Hindi Lyrics Baby Sleeping Song in Hindi Language

.