( बच्चों के लिए शायरी ) Bacho Ke Liye Shayari in Hindi Status Quotes

इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं बच्चों की विभिन्न Activities पर शायरी. Bacho Ke Liye Shayari in Hindi Status Quotes आपको हँसने पर मजबूर कर देंगीं. और बच्चों से आपको जोड़ देंगी.

बच्चों के लिए शायरी - Bacho Ke Liye Shayari in Hindi Status Quotes

  • काश इस कोरोना काल में हम भी बच्चे होते
    तो ना पता चलता घर के बाहर ना जाने का गम
    ना कोरोना की चिंता में बढ़ता/घटता वजन.
    Bacho Ke Liye Shayari
  • Lockdown में भी मस्ती किये जा रहा हूँ
    खाक समझ है मुझे दुनिया की
    दिल खोलकर जिए जा रहा हूँ.
    Bacho Ke Liye Status
  • बैठे-बैठे सोच रही हूँ करूं कौन सा काम
    मुझे तो अभी कुछ आता नहीं
    … तो क्यों ना कर लूँ आराम.
    Bacho Ke Liye Quotes
  • क्यों ना इस तरह भूख से पीछा छुड़ाया जाए
    माँ के आने से पहले कुछ अमरुद तोड़कर खाया जाये.
    Bacho Ke Liye Caption

.

बच्चों के लिए शायरी

  • माँ जल्दी-जल्दी मुझे अपने हाथों से खाना खिलाओ
    बहुत देर शरारतें कर ली मैंने……….
    अब फिर से मेरी भूख मिटाओ.
    Shayari Bacho Ke Liye
  • हर पल मस्ती और उछल-कूद
    मनमर्जी और भोलापन यही होता है बचपन का वजूद.
    Status Bacho Ke Liye
  • Indoor खेल खेलने का महीना है मेरे दोस्त
    तुम भी घरवालों को खेलने बुलाकर बन जाओ किसी खेल के होस्ट.
    Quotes Bacho Ke Liye
  • सारा दिन मैंने घर सिर पर उठाया है
    इसलिए माँ ने कुछ घंटे पढ़ने का फरमान सुनाया है.
    Thoughts Bacho Ke Liye

.

  • जितनी मस्ती करनी है घर में हीं कीजिये
    किसी भी बहाने से अपने कदम घर से बाहर मत कीजिये.
    Bacho Ke Liye Shayari
  • दूध का ग्लास लिए पेट पूजा कर रहा हूँ मैं
    बस थोड़ी देर में खेलने निकल रहा हूँ मैं.
    Bacho Ke Liye Status
  • चलो पेड़-पौधों से प्यार करना सबको सिखाया जाये
    एक बीज लगाकर, घर को हरा-भरा बनाया जाये.
    Bacho Ke Liye Quotes
  • माँ की गोद से ज्यादा नहीं मिलता है कहीं और सुकून
    बचपन के जैसा फिर नहीं होता है मस्ती करने का जूनून.
    Bacho Ke Liye Captions
  • मां जल्दी मेरे पास आओ, मैं कब से रूठकर बैठा हूं……. अब तो आकर मुझे मनाओ
  • उम्मीद है आपको बच्चों के लिए शायरी – Bacho Ke Liye Shayari in Hindi Status Quotes पसंद आई होंगी. आपको अपने बचपन के दिन जरुर याद आये होंगे. Children Shayari Status Quotes Font

.