बैंक Account Transfer आवेदन – Bank Account Transfer Application in Hindi
बैंक Account Transfer आवेदन – Bank Account Transfer Application in Hindi
- Bank Account Transfer करवाने के लिए आवेदन पत्र.
- सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , सैनिक चौक पटना ( बिहार )
विषय – बचत खाता दूसरे ब्रांच में ट्रान्सफर करवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राज कुमार, आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सैनिक चौक पटना शाखा का एक खाताधारक हूँ। वर्तमान में मेरा तबादला नई दिल्ली के बसंत बिहार में हो गया है जिससे कारण अपने खाते के नियमित लेने देन में मैं असमर्थ हूँ। अतः आप मेरा खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के बसंत बिहार ब्रांच में करवा दें। जिससे मैं अपने बचत खाते से सम्बन्धित सारे काम आसानी से कर सकूँ.
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाता को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
राज कुमार
खाता संख्या – 12345678
मोबाइल नंबर – 9876543
बसंत बिहार ( नई दिल्ली )
दिनांक – 18/8/2019।
.
-
बैंक अकाउंट ट्रांसफर Application हिंदी।
- सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ( बैंक का नाम , स्थान )
विषय – खाता ( अकाउंट न० ) ट्रांसफर ( current बैंक का पता ) कराने हेतु
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं हाल ही में ( पुराना पता ) से (नया पता ) में आ चूका हूँ। इसीलिये मुझे अपना खाता ( current ब्रांच का पता ) में ट्रांसफर करवाना है।
कृप्या आप मेरे खाता को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक ( ) आपका विश्वासी नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
cif no . – (आपके पासबुक में होगी cif no . ) मो – (मोबाइल no ) (Sign करें )
- बैंक Account Transfer आवेदन – Bank Account Transfer Application in Hindi
.