Contents
Tags : beautiful thoughts on love in hindi
Beautiful Thoughts on Love in Hindi with images
लव थॉट्स
- हर किसी के नसीब में सच्चा प्यार नहीं होता
और हर कोई सच्चे प्यार के लायक नहीं होता…….
कभी-कभी मोहब्बत खुद चलकर आती है हमारे पास
और कभी सब कुछ होता है हमारे पास, बस प्यार नहीं होता……
→ प्यार एक अबूझ पहेली - प्यार को हम नहीं चुनते हैं, प्यार हमें चुनता है.
- प्यार के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना होता है, प्यार की चाहत हर किसी के दिल में होती है. Love stories लोगों को आकर्षित करती है, सच्चे प्यार को अपनी आँखों से बहुत कम लोगों ने देखा होता है. और कुछ गिनती के लोगों ने सच्चे प्यार को पाया होता है.
- प्रेमी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन प्यार कभी साथ नहीं छोड़ता है.
- सच्चा प्यार और कुछ करे न करे, लेकिन यह आपको प्यार पाने के काबिल बना देता है.
- जिन लोगों को जिंदगी में प्यार नहीं मिलता है, वो बुरी तरह टूट जाते हैं.
- सच्चे प्यार के दो हीं अंजाम हो सकते हैं : 1. संग-संग जीना 2. संग-संग मरना.
- हम सभी किसी न किसी को प्यार करते हैं, भले हीं वह व्यक्ति अच्छा हो या बुरा.
- प्यार बस कुछ खुशनसीब लोगों को मिलती है.
- जो बुरे से बुरे हालात में भी आपका साथ न छोड़े, वही आपका सच्चा प्रेमी हो सकता है.
- मोहब्बत जादू की तरह होती है, जो अचानक से आपकी पूरी दुनिया बदल देती है.
- इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है, कि आपका प्रेमी किसी और का जीवनसाथी बन जाए.
- किसी बेवफा के लिए न तो आत्महत्या करनी चाहिए और न तो उसके लिए आंसू बहाने चाहिए.
- सच्चा प्रेमी पूरी दुनिया को झुका सकता है, भले हीं उसके प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया हो.
- आजकल लोग टाइमपास करने के लिए प्यार करते हैं.
- किसी अयोग्य व्यक्ति को प्यार करने की हमें महँगी कीमत चुकानी पड़ती है.
- सच्चा प्यार शुद्ध घी की तरह होता है, जिसे हर कोई हजम नहीं कर सकता है.
- अगर आपके प्यार ने किसी और हाथ थाम लिया हो, तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप उससे दोबारा कभी नजदीकी बढ़ाने की कोशिश न करें
.
mast
so sweet love shayri
Comment: I miss my heart and my life koy hai ja mri life hai I can’t. tell you my feeling
I love radha
Nice shayari
nice sayari very mining full
AAll tips sayari
Phil koto we dur rahata hai