हिंदी शायरी दोस्ती के लिये Best Dosti Shayari in hindi Friendship sayari in Hindi :

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये Best Dosti Shayari in hindi Friendship sayari in Hindi
हिंदी शायरी दोस्ती के लिये Best Dosti Shayari in hindi Friendship sayari in hindi

हिंदी शायरी दोस्ती के लिये Best Dosti Shayari in hindi Friendship sayari in hindi

  • “नो शॉरी नो थैंक यू” सब कहते हैं ये दोस्ती के उसूल
    पर हमने तो दोस्ती की खातिर तोड़े हैं सारे रूल्स
    क्योंकि हमारी दोस्ती है ही इतनी कूल-कूल
    जिसके आगे फांके दुनिया धुल!!
  • क्या संडे क्या मंडे जब मिले हम
    गाड़ दे वहीं अपने कारनामो के झंडे
    अतरंगी हमारे हथकंडे
    एक-दुसरे के लिए खा भी सकते हैं डंडे
    हमारी ओर से सभी को हैप्पी-हैप्पी
    फ्रेंडशिप वाला खूबसूरत डे!!
  • हमारी दोस्ती की गहराई किसी के समझ ना आए
    और वो दोस्ती ही क्या जो
    किसी के समझ के दायरे में आसानी से आ जाए
    जो चाहें हमारी दोस्ती टुट जाए उन्हें टाटा-गुडबाय!!
  • है रंगबिरंगी अपनी यारी
    पड़ती है अच्छे-अच्छों पर भारी
    जब निकले अपनी सवारी
    देखती रह जाए ये दुनिया सारी!!
  • दोस्ती हम फेशबुक टिवटर इंस्टा से नहीं
    दिल से हैं निभाते
    एक-दुजे के लिए कुछ भी हैं कर जाते
    इसलिए तो जिगरी हम कहलाते!!
  • बातें जो चुभती है सीने में
    तुझ संग बाँट कर अच्छा लगता है
    घंटों गर चुप भी बैठूँ तुझ संग
    गजब सा सुकून मन को मिलता है
    तुझ सा दोस्त नसीब वालो को मिलता है!!
  • फ्रेंडशिप अपनी सुपरहिट
    हो जाती हर सिचुएशन में फिट
    तुम जैसे दोस्त के लिए कर
    दुँ मैं कुछ भी क्वीट!!
  • दोस्ती थी अपनी एक्सीडेंटल
    पर तू कर लेता है हर चीज मेरी हैंडल
    नहीं होता कभी भी जजमेंटल
    दोस्त है मेरा तू सबसे जेंटल!!
  • दोस्ती तुम्हारी हमें है सबसे प्यारी
    तुमसे है एक रिकवेस्ट हमारी
    रखना यूँ ही बरकार अपनी यारी
    तुम्हारी दोस्ती ही है शान हमारी!!
  • तुझसे बेहतर कोई मुझे समझ नहीं पाता
    तुझ संग हर बात सिम्पल नजर है आता
    प्रॉब्लम का सौल्यूशन आसानी से है मिल जाता
    दोस्ती का बहुत खूबसूरत है ये नाता!!
  • दोस्ती अपनी अजीब पर है अजीज

    एक-दुसरे को नहीं सह पाते हैं

    पर एक-दुजे के बिन नहीं रह पाते हैं

    लड़ते हुए अपनी यारी निभाते जाते हैं!!

  • बचपन की यादें ताजा कर जाता है
    फ्रेंडशिप डे जब भी आता है
    गुदगुदी सा दे जाता है
    तेरी याद दिलाता है
    आज भी मन खुश हो जाता है!!
  • रस्मो से इसका कोई वास्ता नहीं
    ये कोई एग्रीमेंट से जोड़ा जाता नहीं
    रिश्ता कोई और करवाता नहीं
    ये आसानी से समझ आता नहीं
    दोस्ती से खूबसूरत कोई और नाता नहीं!!
  • अतरंगी हैं हम सारे.. सतरंगी ख्वाब हमारे
    एक-दुजे के हम सहारे..
    बेस्ट फ्रेंडस फॉर एवर के लगाते हैं हम नारे
    दोस्ती के रंग से ही रंगीन हैं ये नजारें!!
  • कनेक्शन अपनी पक्की है
    दोस्ती तुझसे सच्ची है
    तुझ संग सबकुछ लगता लक्की है!!
  • दुर हो या पास हो
    दोस्ती अपनी खास हो
    पास मीठे एहसास हो
    फासलों से ना कभी खटास हो
    दोस्ती एैसी हाई-क्लास हो!! – ज्योति सिंह देव
  • दोस्ती पर कविता Best Poem on friendship in Hindi Dosti Kavita फ्रेंडशिप पोएम

.