Best of Luck शायरी – Best of Luck Shayari in Hindi Quotes Status
( Best of Luck शायरी ) Best of Luck Shayari in Hindi Quotes Status
- आप पर भगवान की अपार कृपा हो जाए
लोगों की बुरी नजर बेअसर हो जाए
आपकी राह में अगर मुश्किलें भी आएँ….
तो आप उन्हें हराकर आगे बढ़ते जाएँ.
Best of Luck My Dear.
Best of Luck Shayari - इस दुनिया में जीत वही पाता है
जो हौसलों से आगे बढ़ता जाता है
जो चुनौतियों को स्वीकार करता है
केवल वही अपनी मंजिलों तक जाता है.
Best of Luck Status - जीवन खुद एक इम्तिहान है
बिना चुनौतियों के कहाँ जीना आसान है
जो ठोकरें खाकर भी नहीं रुकता
उसी को दुनिया में मिलता सम्मान है.
Best of Luck Quotes
आँखें नम हो तब भी सपने देखना सीखिए
हर ओर गम हो तब भी हंसना सीखिए
मुश्किलों में हीं किरदार खिलता है किसी का
मुश्किलों से हिम्मत से जूझना सीखिए.
Shayari on Best of Luck
- मैं जानता हूँ तुम हर बाजी जीत जाओगे
मैं जानता हूँ सारी मुश्किलों को तुम फिर हराओगे
Status on Best of Luck. - चुनौतियों भरी इस दुनिया में कहाँ जीना आसान है
जो चुनौतियों को पटखनी दे उसे हीं मिलती पहचान है
Quotes on Best of Luck -
मैं जानता हूँ तू सफलता का आगाज है
तेरे जुझारूपन पर हीं तो मुझे नाज है
तुम्हारी कमियों और ताकत को जानता हूँ मैं
तुम फिर जीतोगे ये मानता हूँ मैं
Best of Luck Shayari
- कौन कहता है कि खुदा किस्मत लिखता है
सच तो सिर्फ इतना है कि….
किस्मत तो सिर्फ मेहनत से हीं बनता है.
Best of Luck Status -
जिन्होंने मेहनत की वे आगे बढ़ गए
जो कोरे सपनों में उलझे रहे…
वे जिंदगी में सबसे पिछड़ गए.
Best of Luck
- मेहनत से लकीरें बनती हैं
मेहनत से तकदीरें संवरती हैं
मेहनत से हीं मुश्किलों का हल मिलता है
मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है.
Best of Luck Quotes
कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है, जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है.
Shayari on Best of Luck
- तू जो चाहे वो पा जाए
चांदनी तेरे दामन में रोशनी फैलाए
हर बार की तरह इस बार भी तू
फिर सफलता की सौगात पा जाए.
Status on Best of Luck - आप जिंदगी में आगे बढ़ते जाओ
आप यूँ हीं सफलता पाओ
जो किस्मत में न लिखी हो
आप उसे भी हाँसिल कर जाओ.
Quotes on Best of Luck
( Best of Luck शायरी ) Best of Luck Shayari in Hindi Quotes Status