बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोस्टर – Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi

This post contains Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi – बेटी बचाओ स्लोगन हिंदी में.

Beti Bachao Abhiyan Slogan in Hindi

Beti Poster

  • बेटी है भगवान का वरदान, बेटियों के बिना दुनिया वीरान.
  • जहाँ के लोग नहीं करते बेटी का सम्मान, वो स्थान तो है श्मशान.
  • बेटी है, तभी जीवन है….. बेटी के बिना दुनिया निर्जन है.
  • बेटी हीं है संस्कृति की रक्षक और बेटी हीं है सभ्यता की पालक.
  • बेटियों के लिए दहेज के सामान मत जुटाओ, तुम तो बस उसे आत्मनिर्भर बनाओ.
  • स्त्री ना होती तो कैसे लेता कोई जन्म, स्त्री ना होती तो कैसे बढ़ता लोगों का वंश.
  • जो तुम हो गये होते भ्रूणहत्या के शिकार, तो ना कर पाते किसी महिला पर अत्याचार.
  • बेटी हीं होती है, वह बीज…. जिससे आगे बढ़ती वंश बेल.

.

Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi

  • समाज के सभी लोगों के जीवन का आधार है स्त्री,
    माँ, बहन, पत्नी के रूप में समाज का श्रृंगार है स्त्री.
  • इस पृथ्वी की धुरी है नारी, जीवन की फुलवारी है नारी.
  • अगर समाज में नारी हो जाए मोहताज, तो समझ लो…. यह है, उस समाज के पतन का आगाज.
  • नारी की स्थिति हीं समाज की वास्तविक स्थिति बताती है.
  • पुरुष ना करे खुद पर अभिमान, वह नारी के बिन है तिनके के समान.
  • जब तक स्त्री सहती रहेगी अत्याचार, तब तक नहीं होगा समाज का उद्धार.
  • समाज बदले अपनी परिपाटी, बेटे-बेटी को दे समान अवसर साथी.
  • अगर किसी समाज में नारी उपभोग की वस्तु बन गई हो, तो इससे पता चलता है कि वह समाज झूठे दम्भ में ग्रस्त है.

.

Betiyon Ko Padhao Quotes

  • नारी है धरती का अभिमान, तुम भी करो इसका सम्मान.
  • बेटी के बिन न होगा नवयुग का निर्माण, तुमें कब होगा इस बात का ज्ञान.
  • जब बेटी को पढ़ाओगे, तभी तो समाज को पतन से बचाओगे.
  • जब पढ़ेगी बेटी, तभी तो आगे बढेगी बेटी.
  • शिक्षित बेटियाँ, तो शिक्षित समाज.
  • पढ़ रही हैं बेटियाँ, इसलिए आगे बढ़ रही हैं बेटियाँ.
  • हर दिन आसमान छू रही हैं बेटियाँ, क्योंकि पढ़ रही है बेटियाँ.
  • साक्षर बेटी, साक्षर समाज.

.

Beti Bachao Beti Padhao Slogan

  • पढ़ती बेटियाँ, आगे बढ़ती बेटियाँ.
  • बेटियों को जब पढ़ाओगे, तभी देश को आगे बढ़ाओगे.
  • शिक्षित नारी, सुरक्षित नारी.
  • जब तक बेटियों का उत्थान बाकि है, तबतक भारत का नवनिर्माण बाकि है.
  • हाथ में कलम होगा, तो मजबूत होंगी बेटियाँ.
  • सबने मिलकर ठाना है, बेटियों को पढ़ाना है.
  • मजबूत बेटी, मजबूत समाज.

.