भाई-भाई शायरी हिंदी में – Bhai Bhai Shayari Hindi Mai Big Brother Shayari Status Quotes
भाई-भाई शायरी हिंदी में – Bhai Bhai Shayari Hindi Mai Big Brother Shayari Status Quotes
- जीवन में एक पल के लिए भी, नहीं घबराता हूँ मैं
क्योंकि अपने भाई को हमेशा साथ पाता हूँ मैं. - आज भी जब याद आती है बचपन की मिठाई
तो तेरी बहुत याद आती है मेरे भाई. - माना भाईयों में कभी-कभी तकरार होती है
लेकिन यही तकरार प्यार का आधार होती है. - जिंदगी से मिला सबसे अच्छा यार होता है भाई
मुसीबत के समय सच्चा मददगार होता है भाई.
- माना कभी-कभी भाईयों के रिश्ते में बर्फ जम जाती है
लेकिन इस रिश्ते की मिठास कभी कम न हो पाती है. - हर किसी का कहाँ एक जैसा नसीब होता है
खुशकिस्मती से हीं भाई, भाई के हमेशा करीब होता है. - दो भाई एक दूसरे के करीब रहें या नहीं
लेकिन हमेशा दिल के करीब रहते हैं. - भले कभी-कभी एक-दूसरे से लड़ते हैं भाई
पर मुसीबत में सबसे पहले काम आते हैं भाई. - मेरी ताकत मेरा सहारा है वो
मुझे दुनिया में सबसे प्यारा है वो. - और किसी रिश्ते से ज्यादा इसमें अपनापन होता है
भाई-भाई के रिश्ते में हीं सबसे ज्यादा समर्पण होता है.
- यूँ तो हर रिश्ते की कोई न कोई खूबसूरत बुनियाद होती है
पर भाई-भाई के रिश्ते की अलग हीं बात होती है.
-
सुख हो या दुःख हो, महफिल हो या हो तन्हाई
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई.
- रिश्तों को प्यार से सम्भालना सीखिए
क्योंकि टूटे रिश्ते अफ़सोस छोड़ जाते हैं. - हारी हुई बाजी भी लोग जीत जाते हैं
जब भाई को साथ खड़ा पाते हैं. - Hindi Quotes on Brother
- भाइयों को अपने बीच के मतभेद मिटाने के लिए किसी तीसरे को दखलंदाजी नहीं करने देनी चाहिए.
- जहाँ भाईयों के बीच जमीन-जायदाद के बंटवारा पहले हीं हो जाता है. वहाँ भाईयों के बीच फ़ालतू के लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं.
- जिन भाईयों के बीच अच्छे रिश्ते होते हैं उन्हें किसी अच्छे दोस्त की कमी नहीं खलती है.
- भाई-भाई शायरी हिंदी में – Do Bhai Bhai Shayari Hindi Mai Big Brother Shayari Status Quotes
.