28 Bholenath Status in Hindi शिव शंकर शायरी Bhole Baba Shayari Shiv ji Quotes :

bholenath status in hindi – भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी 28 Bholenath Status in Hindi शिव शंकर शायरी Bhole Baba Shayari Shiv ji Quotes

28 Bholenath Status in Hindi शिव शंकर शायरी Bhole Baba Shayari Shiv ji Quotes

  • Bholenath Status in Hindi

  • माया-मोह को छोड़ दिया मैंने,
    शिव से नाता जोड़ लिया मैंने।
  • मंदिर की घंटी,
    आरती की थाली,
    मुबारक हो आपको सावन की त्योहारी।
  • सारे सुख एक तरफ,
    महादेव की भक्ति एक तरफ।
  • Shiva Status in Hindi

  • शिव शक्ति है,
    शिव ही भक्ति है।
  • मन में बस यही एक चाह है,
    भोले के दर पे जाना है,
    मुझे बेलपत्र चढ़ाना है।
  • कालों के काल महाकाल कहलाते है,
    शिव है वो,
    भोलेनाथ भी कहलाते है।
  • भोलेनाथ के दर पर जाना है,
    मुझे बस शिव के दर्शन पाना है।
  • Bhole Baba Status in Hindi

  • जटा से जिसकी निकले है गंगा की धारा,
    जिसके गले में है सर्प की माला,
    वो कोई और नहीं,
    वो है हमारे डमरू वाला भोले बाबा।
  • महादेव में भक्ति है,
    महाकाल में शक्ति है,
    भोले सा बन जाते है,
    कभी तांडव कर ये बताते है,
    ऐसे हमारे शिव है जो हर रुप में नजर आते है।
  • भस्म जिसका श्रृंगार है,
    भोले जिनका नाम है,
    ऐसे शिव को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
  • अर्धनारीश्वर कहलाते है,
    शिव है वो नारी को सम्मान दिलाते है।
  • Shiv Ji Quotes in Hindi

  • शिव का जो तुम करोगे ध्यान,
    बन जायेंगे सारे तेरे बिगड़े काम।
  • मेरा क्या बिगाड़ पायेगा कोई,
    जब मैं भोले की पुजारी हूँ।
  • भस्म से होता है जिनका श्रृंगार,
    ऐसे है भोले जिनको है भांग से भी प्यार।
  • देवों के पहचान है वो,
    मेरे भोले शिव ही देवों के कर्णधार है।
  • सावन में हर ओर धूम है,
    बस जय भोले की गूंज है।
  • भस्म जिनका श्रृंगार है,
    रुद्र जिनका नाम है,
    ऐसे भोले भंडारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
  • काशी जिनका धाम है,
    विश्वनाथ जिनका नाम है,
    ऐसे  शिव को बारम्बार मेरा प्रणाम है।
  • जो हर-हर महादेव बोलेगा,
    सब कष्ट से मुँह मोड़ेगा।
  • Shiv Shankar Shayari in Hindi

  • वो आदि भी है,
    अनादि भी है,
    वो भोले शिवशंकर त्रिपुरारी भी है।
  • वो काल भी है,
    महाकाल भी है,
    जिसके पूजन से सब दुःख मिट जाये,
    ऐसा शिव संहारकारी भी है ।
  • मेरे जहाँ में खुशियों का बसेरा है,
    मेरी ज़िंदगी में बस भोलेनाथ का पहरा है।
  • सारे दुःख दूर हो जाते है,
    मेरे भोलेनाथ जब खुश हो जाते है।
  • सर से निकली है गंगा की धारा,
    माथे पे शोभे चंद्रमा,
    गले में है सर्प की माला,
    ऐसे ही है मेरे शिव की छाया।
  • Har Har Mahadev Status in Hindi

  • सावन में बस धूम ही धूम है,
  • सब कष्ट मिट जायेंगे,
    जब मेरे भोले मुझे मिल जायेंगे।
  • महाकाल की पूजा कर काल से बचायेंगे,
    भोले की पूजा कर भोले वो बनायेंगे,
    जो करो कभी गलती तो तांडव भी कर के दिखाएंगे।

.