bholenath status in hindi – भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी
28 Bholenath Status in Hindi शिव शंकर शायरी Bhole Baba Shayari Shiv ji Quotes
-
Bholenath Status in Hindi
- माया-मोह को छोड़ दिया मैंने,
शिव से नाता जोड़ लिया मैंने।
- मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
मुबारक हो आपको सावन की त्योहारी।
- सारे सुख एक तरफ,
महादेव की भक्ति एक तरफ। -
Shiva Status in Hindi
- शिव शक्ति है,
शिव ही भक्ति है।
- मन में बस यही एक चाह है,
भोले के दर पे जाना है,
मुझे बेलपत्र चढ़ाना है।
- कालों के काल महाकाल कहलाते है,
शिव है वो,
भोलेनाथ भी कहलाते है।
- भोलेनाथ के दर पर जाना है,
मुझे बस शिव के दर्शन पाना है।
-
Bhole Baba Status in Hindi
- जटा से जिसकी निकले है गंगा की धारा,
जिसके गले में है सर्प की माला,
वो कोई और नहीं,
वो है हमारे डमरू वाला भोले बाबा।
- महादेव में भक्ति है,
महाकाल में शक्ति है,
भोले सा बन जाते है,
कभी तांडव कर ये बताते है,
ऐसे हमारे शिव है जो हर रुप में नजर आते है।
- भस्म जिसका श्रृंगार है,
भोले जिनका नाम है,
ऐसे शिव को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
- अर्धनारीश्वर कहलाते है,
शिव है वो नारी को सम्मान दिलाते है। -
Shiv Ji Quotes in Hindi
- शिव का जो तुम करोगे ध्यान,
बन जायेंगे सारे तेरे बिगड़े काम।
- मेरा क्या बिगाड़ पायेगा कोई,
जब मैं भोले की पुजारी हूँ।
- भस्म से होता है जिनका श्रृंगार,
ऐसे है भोले जिनको है भांग से भी प्यार।
- देवों के पहचान है वो,
मेरे भोले शिव ही देवों के कर्णधार है।
- सावन में हर ओर धूम है,
बस जय भोले की गूंज है।
- भस्म जिनका श्रृंगार है,
रुद्र जिनका नाम है,
ऐसे भोले भंडारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
- काशी जिनका धाम है,
विश्वनाथ जिनका नाम है,
ऐसे शिव को बारम्बार मेरा प्रणाम है।
- जो हर-हर महादेव बोलेगा,
सब कष्ट से मुँह मोड़ेगा।
-
Shiv Shankar Shayari in Hindi
- वो आदि भी है,
अनादि भी है,
वो भोले शिवशंकर त्रिपुरारी भी है।
- वो काल भी है,
महाकाल भी है,
जिसके पूजन से सब दुःख मिट जाये,
ऐसा शिव संहारकारी भी है ।
- मेरे जहाँ में खुशियों का बसेरा है,
मेरी ज़िंदगी में बस भोलेनाथ का पहरा है।
- सारे दुःख दूर हो जाते है,
मेरे भोलेनाथ जब खुश हो जाते है।
- सर से निकली है गंगा की धारा,
माथे पे शोभे चंद्रमा,
गले में है सर्प की माला,
ऐसे ही है मेरे शिव की छाया।
-
Har Har Mahadev Status in Hindi
- सावन में बस धूम ही धूम है,
- सब कष्ट मिट जायेंगे,
जब मेरे भोले मुझे मिल जायेंगे।
- महाकाल की पूजा कर काल से बचायेंगे,
भोले की पूजा कर भोले वो बनायेंगे,
जो करो कभी गलती तो तांडव भी कर के दिखाएंगे।
- थोड़ी सी पूजा,
थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न हो जाते है,
मेरे भोलेनाथ है वो,
बस भोलापन दिखाते है। - True Love Status in Hindi for Whatsapp 2 line लव स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सप्प
.