सबसे सस्ता Sanitizer है ब्लीचिंग पाउडर, Bleaching Powder Uses in Hindi
Bleaching Powder Uses in Hindi Upyog Fayde Wikipedia ब्लीचिंग
पाउडर उपयोग करने का तरीका..
- इस कोरोना काल में हर ओर Sanitizer का शोर है. और Sanitizer इतने
महंगे हैं, जो बजट बिगाड़ दें. हम आपको बताने वाले हैं, सबसे सस्ता Sanitizer.
ब्लीचिंग पाउडर सबसे सस्ता Sanitizer है. Hospitals, Public Places
सब इसी से Sanitize किये जा रहे हैं. इसलिए इस बात के लिए आश्वस्त
रहिये कि यह असरदार है.
Sanitizer के रूप में Bleaching powder का उपयोग करने का तरीका :
- 1 लीटर पानी लीजिये और उसमें एक माचिस की डिब्बी के बराबर Bleaching powder डालिए और फिर इसे अच्छे से मिला लीजिये. आपका Sanitizer तैयार हो चुका है.
- आप Pocket या पर्स में रखने लायक Sanitizer बनाने के लिए, 100ml,
200ml या 500ml की एक खाली Spray Bottle Online या offline
खरीद लीजिये. जिसके ढक्कन को खोला और लगाया जा सके.. - आप Bleaching powder के घोल को अपने Spray Bottle में डालिए.
और बोतल को Spray करने से पहले अच्छे से हिला लीजिये. फिर मनचाही
चीजों को Sanitize करते रहिये. इस छोटी सी बोतल की मदद से आप
ऑटो या बस की सीट को Sanitize कर सकते हैं. अपने Bike की
Handle को और Seat को Sanitize कर सकते हैं. - ध्यान रखें ब्लीचिंग पाउडर के स्प्रे के छिड़काव के 1 minute बाद हीं Sanitize
किये वस्तु या स्थान को छुएँ.
.
- आप 100ml, 200ml के Sanitizer की बोतल को आराम से अपने पैंट के पॉकेट या पर्स में रख सकते हैं. और घर से बाहर निकलने पर किसी भी जरूरी चीज को Sanitize कर सकते हैं.
- अगर आपको किसी बड़े Area को Sanitize करना हो तो 1 लीटर, 2 लीटर या 5 लीटर की बड़ी Spray Bottle खरीद लीजिये.
- आप water spray gun खरीद सकते हैं, जिसे किसी भी कोल्ड ड्रिंक के बोतल में फिट किया जा सके. ध्यान रखें कि सही Size का water spray gun हीं खरीदें.
- Bleaching Powder का उपयोग कुएँ के पानी को साफ करने में, नाली को साफ करने में हमेशा से किया जाता है.
- Bleaching Powder का use नगरपालिका द्वारा शहर को कीटाणु मुक्त बनाने के लिए किया जाता रहा है.
- हमारा यह Bleaching Powder Uses in Hindi आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना से बचे रह सकें.
.