Blessing शायरी ➜ Blessing Quotes in Hindi Shayari Status ||

Blessing शायरी - Blessing Quotes in Hindi Shayari Status

Blessing शायरी – Blessing Quotes in Hindi Shayari Status

  • हम दुआ देते हैं आपको कि आप हमेशा यूँ हीं मुस्कुराओ
    अपने कदमों में जमाने को हीं नहीं, आसमान को भी झुकाओ.
    Blessing Shayari
  • माना कि भले जमाना और दौर बदल जाता है
    लेकिन दुआओं का असर कभी ना खाली जाता है.
    Blessing Status
  • कुछ लोग भले दूर चले जाएँ, लेकिन अपनी दुआएँ छोड़ जाते हैं
    उम्र भर याद आने वाले अक्सर दिल से रिश्ता जोड़ जाते हैं.
    Blessing Quotes
  • रात में सुनहरे सपने देखो आप और दिन में वो सपने पूरे हो जायें
    जो मुकाम ख्वाबों में भी ना सोचा हो, वो सब भी आप हांसिल कर जायें.
    Shayari on Blessing

.

  • सच्चे प्यार में और कुछ मिले ना मिले, सच्ची दुआएँ जरुर मिलती हैं
    प्रेमी साथ चले या ना चले, उसकी दुआएँ साथ जरुर चलती हैं.
    Status on Blessing
  • हार और जीत का फैसला यहाँ सिर्फ काबिलियत से नहीं होता

    कभी-कभी दुआएँ हारी हुई बाजी को भी जीत में बदल देती हैं.

  • प्रकृति कभी सूरज, कभी हवा, तो कभी बादल बन हम पर दुआएं बरसाती हैं
    शीतल जल, हरे पेड़ पौधों की सौगात दे हर जीव को खुशनसीब बनाती है.
    Quotes on Blessing
  • जिसका हाथ उम्र भर के लिए ना थाम सको, उस पर इतना एहसान करो
    वो जिंदगी भर खुशहाल रहे, दिल से उसे इतनी दुआ तो दो.
    Blessing Shayari
  • जब से वो प्यार बनकर आया है, दुआएं भी संग लाया है
    उसे मेरे साथ देख, मेरा नसीब भी हर पल मुस्कुराया है.
    Blessing Status
  • मीठी बातें और अच्छा व्यवहार दुआएँ दिलवाता है
    वैसे भी किसी के दुआ के बिना कौन यूँ हीं मुस्काता है.
    Blessing Quotes
  • बेशक और कुछ ना कमाया हो, पर दुआएँ मैंने बहुत कमाई है
    और दुआएँ अपने संग दुनिया की सारी सौगातें लाई है.
    Status on Blessing
  • और किसी चीज की बेशक जरूरत ना हो
    पर मुझे दुआओं की हमेशा दरकार है
    जिनकी दुआओं से मैं आगे बढ़ा
    ये रूह अब तक उनकी कर्जदार है.
    Shayari on Blessing
  • Quote 1: Blessed are the hearts that can bend; they shall never be broken
    In Hindi: धन्य हैं वे दिल जो झुक सकते हैं; उन्हें कभी नहीं तोड़ा जाएगा|
  • Quote 2: Always keep your head up, because if it’s down you won’t be able to see the blessings that have been placed in your life.
    In Hindi: अपना सिर हमेशा ऊपर रखें, क्योंकि अगर यह नीचे है तो आप उन आशीर्वादों को नहीं देख पाएंगे जो आपके जीवन में रखे गए हैं
  • Blessing शायरी – Blessing Quotes in Hindi Shayari Status Dua
  • Busy शायरी – Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts

.