बोलने वाली शायरी – Bolne Wali Shayari in Hindi Language Font With Image
बोलने वाली शायरी – Bolne Wali Shayari in Hindi Language Font With Image
- तोल-मोलकर बोलना, यह है एक कला
जिसने इसका ध्यान रखा, हुआ उसका भला. - कभी चुप रहने पर सजा, तो कभी बोलने पर कहर
बड़े अजीब मिजाज वाला है तेरा ये शहर. - हाल-ए-दिल जो वक्त रहते नहीं बोल पाते हैं
वो उम्र भर अपना प्यार याद कर पछताते हैं. - बोलना बहुत कुछ चाहता हूँ ऐ मेरे सनम
पर तुझे देखते हीं हर बात भूल जाता हूँ.
-
काश बोलने की भी कहीं कोई पढ़ाई होती
तो किसी की बातों ने, कहीं आग न लगाई होती.
- मुझे अब भी याद है उसका मेरे आगे-पीछे डोलना
और फिर बड़ी हिम्मत से मुझे I Love You बोलना. - प्यार हो किसी से तो उसकी जिंदगी आबाद कीजिये
ये न कि दो-चार दिन हंस-बोलकर…..
फिर किसी और से आँखें चार कीजिये. - जो कभी मेरी आँखों के इशारे समझ लेते थे
अब मेरे शब्द भी उन पर कोई असर नहीं छोड़ते. - लम्बे सफर में उसकी दो बातों ने सुनहरा पल दे दिया
उम्र भर जिसे भूल न सकूंगा, ऐसा सपनों का कल दे दिया. - दिल की बात बोलने से बाहर आये या न आये
व्यवहार दिल की हकीकत बयाँ कर हीं देता है.
- मेरे दिल में जमाने का दर्द समाया न होता
अगर उसने मेरे दिल को खिलौना बनाया न होता. - मैं उसके लिए सारी दुनिया से लड़ जाता
उसने कभी प्यार जताया जो होता. - उसके प्यार को दुनिया की नजर नहीं लगी होती
अगर उसे यूँ सच बोलने की आदत न होती. - बेदर्दी से उसका दिल टूटा नहीं होता
अगर उसने दिल महफिल में खोला न होता. - जमाने से तो की मैंने लाखों बातें
पर मुझे अब भी याद है
उसके साथ की गई मीठी-मीठी बातें. - अगर सच बोलने से हीं दुनिया में सारे काम हो जाते
तो जमाने में किसी ने झूठ की पौध न लगाई होती. - बोलने वाली शायरी – Bolne Wali Shayari in Hindi Language Font With Image
.