Break Up शायरी – Break Up Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2 Lines
Break Up शायरी – Break Up Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2 Lines
- PATCH UP की बात पुरानी हुई
अब BREAK UP का जमाना है
चार दिन हंसना-बोलना है
फिर साथ छोड़ चले जाना है.
Break Up Shayari - किसी ने दौलत की चाह में सुख-चैन खोया
तो किसी ने अकड़ में अपनों को खोया
हमने तो बस प्यार किया था सच्चा
फिर क्यों हमने बेवफाई में अपना वजूद खोया.
Break Up Status - तेरे बिन रातों को नींद नहीं आती
दुनिया की कोई चीज अब मुझे नहीं भाती
लाख जतन कर लिए तेरे निशान मिटाने के
पर मेरे दिल से तू दूर नहीं जाती.
Break Up Quotes - I Love You बोलकर जिंदगी में आई
और Good bye बोलकर चली गई
जिंदगी सपनों सा बनाने का वादा कर
आँखों का हर सपना तोड़कर चली गई.
Break Up Thoughts
.
- उम्र बीत जाती है प्यार के काबिल बन जाने में
दुनिया रूठ जाती है किसी को अपना बनाने में
इसलिए जिसका साथ दे न सको, उसे जख्म न दो
क्योंकि वर्षों लग जाते हैं किसी बेवफा को भूल जाने में.
Break Up Shayari -
तेरी-मेरी अब निभ न सकेगी
मैं तेरा, तू मेरी बन न सकेगी
इसलिए अब मेरा तुझसे नहीं है कोई वास्ता
Break Up हीं है अब आखिरी बचा रास्ता.
- अगर संग चल सकते हैं, तो किसी का हाथ पकड़िये
अगर प्यार के लिए दुनिया से लड़ सकते हैं
तब किसी से प्यार करने का दावा करिए
वरना रास्ते अलग हीं रहें तो अच्छा है
दिल लगाकर दिल न टूटे तो अच्छा है.
Status on Break Up - अब न मुझे देखकर तुम खुश होती हो
न तुम्हारी आँखों में प्यार नजर आता है
मैंने तो हर जतन कर लिए प्यार निभाने के
पर अब तो Break Up का हीं आसार नजर आता है.
Quotes on Break Up
.
- शायद अब कोई और तुम्हारा प्यार बनकर खिल गया है
कोई मुझसे ज्यादा प्यार करने वाला तुम्हें मिल गया है
इसलिए तुम मुझे Ignore कर, मेरा Call तक नहीं उठा रहे हो
मैं खुद दूर चला जाऊं इसलिए रोज सौ बहाने बना रहे हो.
Break Up Quotes - प्यार के इस खेल में अक्सर लोग टूट जाते हैं
कम होते हैं प्यार निभाने वाले, अक्सर लोग साथ छोड़ जाते हैं
वापस लौटकर आने का वादा करने वाले कभी लौटकर नहीं आते हैं.
Break Up Status
- प्यार में अगर धोखा कीजिये
तो सम्भलने का फिर मौका दीजिये
ये न हो कि सब रास्ते बंद हो जाने पर
साथ छोड़ने का ऐलान कीजिये.
Break Up Thoughts - न कोई होशियारी न कोई बड़ी बात जानता हूँ
मैं तो बस इतना मानता हूँ….
सच्चा प्यार जिंदगी बर्बाद नहीं करता है
प्यार तो बस जिंदगी आबाद करता है.
Break Up Shayari
.
-
छोटी सी गलती को गुनाह बताकर वो हर नाता तोड़ गया
मानो उस गलती का उसे कब से बेसब्री से इंतजार था
फिर उसने झूठ क्यों कहा था, कि उसे मुझसे प्यार था.
- जब तुम्हारा दिल टूटेगा तब सीखोगे दर्द सहना
एक झूठी उम्मीद के लिए मीलों चलना
प्यार की तलाश में बेवजह लोगों से मिलना.
Break Up Quotes - उसकी ख़ुशी के लिए हमने उसे छोड़ दिया
उससे प्यार था इसलिए उसके कहने पर
हमने उससे हर एक नाता तोड़ लिया
हमने भी दीवानों में अब अपना नाम जोड़ लिया.
Break Up Status - तेरी बेवफाई नहीं, अपनी बेवकूफी पर रोता हूँ
जो मेरी न रही, उसके लिए अब भी सुख-चैन खोता हूँ.
Break Up Shayari - Break Up शायरी – Break Up Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2 Lines
.