Sad Broken Heart Quotes in Hindi – ब्रोकेन हार्ट कोट्स इन हिन्दी – Broken Heart Quotes in Hindi
- कैसे वो मुझसे वफा निभा रहा है
जिसने मुझे बर्बाद किया……
वही आज आबाद होने के तरीके बता रहा है.
- इश्क की कश्ती को खुद हीं डुबो दिया हमने
उसे पाने की चाह में खुद को हीं खो दिया हमने. - इश्क ने हमें नाकाम कर दिया
सारे जहाँ में इसने हमें बदनाम कर दिया
क्या खूब इसने मेरा अंजाम कर दिया. - कोई नहीं होता हमेशा किसी का
साथ मिलता है थोड़ा-थोड़ा सभी का
मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह
जीना है अकेले, यही है उसूल जिंदगी का. - खुद को खोया तेरे प्यार में
और मैं हो गई अस्तित्वहीन
तूने जीता जग सारा
और मैं हो गई खुद से भी हीन. - किसी को तड़पाते हो और एहसास तक नहीं
ये जानते हैं हम, कोई दूसरा है तुम्हारे पास
लेकिन हम क्यों नहीं कर पाते यकीन
कि तू अब मेरे साथ नहीं…..
- तुमसे न मिले होते तो अच्छा था
दिल की न सुने होते तो अच्छा था
तुम पर सबकुछ न खोए होते तो अच्छा था
वक्त रहते तुमने प्यार को जाना होता तो अच्छा था. - बस ये ही है मेरे मोहब्बत की निशानी
लब पे बस ख़ामोशी है, और आँखों में है पानी
संग मेरे है काफिले लोगों के, पर तन्हा है जिंदगानी. - किसी का मुझ सा नसीब न हो
कि जिसे वो चाहे, वो किसी और से वफा निभाए
और उसे पाने की चाह में
मेरी तरह कोई खुद को अपने हीं हाथों से मिटाए. - प्रीत के नाते टूट गए, सपने पीछे छूट गए
जो हमारे अजीज थे, उन्हीं के वादे टूट गए
जिन्हें हम अपना समझते थे, वो हीं हमको लूट गए. - तुमसे प्यार करने की हमने ये सजा पाई है
दिल में बेइंतहा दर्द और लम्बी जुदाई है. - टूट गए हैं सारे सपने
छूट गए हैं सारे अपने
फीकी पड़ गई प्यार की गर्मी
धूमिल हो गई सब आशाएँ
अब न कोई संग है मेरे
अब तो बस हैं घोर अँधेरे.
.