( वक्त पर शायरी ) Waqt Par Shayari in Hindi Language

Waqt Quotes in Hindi || समय पर विचार - Quotations on Time in Hindi

Waqt Quotes in Hindi font language; अगर आपके पास वक्त है, तो आपके पास सबकुछ है. अगर वक्त आपके हाथ से गया तो सबकुछ गया. ना तो अच्छे दौर में घमंड कीजिये और ना बुरे दौर में धीरज खोकर दुखी होकर बैठ जाइये. कोशिश कीजिये कि वक्त के साथ तालमेल बैठाकर चलिए. दुनिया के ज्यादातर लोग हर दिन अपने कई घंटे यूँ हीं बर्बाद कर देते हैं, जो कि मूर्खता है. गुजरा वक्त याद रह जाता है, चाहे वह जैसा भी रहा हो.

Waqt Status in Hindi

  • दूरदर्शी बनिए वरना बदलते वक्त में आप दूसरों से पिछड़ जायेंगे.
  • वक्त के साथ बदलने में कोई बुराई नहीं है, शर्त सिर्फ ये है कि बदलाव बुरा नहीं होना चाहिए.
  • बुरा समय बीत जाता है, शर्त ये है आप अच्छे विचारों का साथ न छोड़ें.
  • जो लोग बदलते वक्त के साथ खुद को नहीं बदलते हैं, उनका जीवन कठिन हो जाता है.
  • दूसरों की मदद करने के लिए भी समय निकालिए, क्योंकि जब आप दूसरों के लिए समय निकलेंगे… तभी लोग आपके लिए समय निकालेंगे.
  • अगर हम वक्त और हालात के साथ तालमेल मिलाकर काम करें, तो वक्त से अच्छा दोस्त कोई नहीं है.

जो बातें हम किसी School या College में नहीं सीख पाते हैं, वो सारी बातें हमें वक्त सीखा देता है.

  • समय-समय पर इस बात पर जरुर विचार करना चाहिए कि आपमें कौन-कौन से गुण और कौन-कौन से अवगुण हैं.
  • जिसे कोई नहीं सुधार पाता है उसे वक्त सुधार देता है.
  • हर व्यक्ति को अपनी विचारधारा की जाँच समय-समय पर करनी चाहिए.
  • जिन्दगी में हर चीज के लिए समय निकालना चाहिए. खुद के लिए भी, समाज के लिए भी परिवार के लिए भी.
  • आने वाले वक्त के लिए पहले से तैयार रहने वाले लोग बहुत सारी परेशानियों से बच जाते हैं.
  • अगर आप निर्णय लेने में जरूरत से बहुत ज्यादा वक्त लेते हैं, तो आप अपने लिए खुद परेशानी पैदा करते हैं.
  • कोई भी वक्त पहले जैसा नहीं होता है, इसलिए वक्त को लेकर सतर्क रहिए.
    Waqt ki maar motivational shayari in Hindi Image.

किसी भी व्यक्ति की सबसे कीमती पूंजी उसका वक्त है.

  • वक्त का समझदारी से उपयोग करने वाले लोग दूसरों से बहुत आगे निकल जाते हैं.
  • अगर आप 24 घंटे का Best Use करना सीख लेते हैं, तो आप कोई भी काम कर के दिखा सकते हैं.
  • वास्तव में कोई किसी का मित्र या शत्रु नहीं होता है. केवल वक्त हीं किसी को दूसरे का मित्र या शत्रु बना देता है.
  • वक्त जिंदगी को चुनौतीपूर्ण लेकिन रोचक बना देता है.
  • आप केवल आने वाले समय के बारे में योजना बना सकते हैं, बीते हुए समय के बारे में केवल सोच सकते हैं.
  • सही वक्त में सही काम करके आपको दूसरों से कहीं आगे बढ़ सकते हैं.
    Hindi Quotes on waqt ki ahmiyat
  • किसी की बुराई करने में अपना वक्त बर्बाद न करें.

प्यार सभी को नहीं मिलता और वक्त की हर कोई कद्र नहीं करता.

  • वक्त कहता है मैं अनमोल हूँ
    वक्त कहता है मैं फिर नहीं मिलूँगा
    अगर तुम मुझे पकड़ सकते हो तो आगे से पकड़ो
    क्योंकि वक्त को सतर्क और दूरदर्शी व्यक्ति हीं पकड़ सकता है.
  • किसी के बुरे वक्त में उसका मजाक मत उड़ाइए क्योंकि कब वक्त आपका मजाक बना दे यह कह पाना मुश्किल है.
  • बुरा वक्त हमें कई कीमती सबक सीखा जाता है, इसलिए बुरा वक्त भी हमें कुछ-न-कुछ अच्छा दे हीं जाता है.
  • मुश्किल वक्त लोगों के चेहरों के नकाब उतारकर फेंक देता है.
  • मेहनत करते रहिये, न जाने कब वक्त पलटे और कब किस्मत बदल जाये.
  • जो आपको महत्व देता हो, उसके लिए जरुर समय निकालिए. Waqt attitude status in Hindi.

वक्त के दिए कुछ जख्म निशान छोड़ जाते हैं.

  • वक्त के साथ बदलना कभी भी बुरा नहीं होता
    क्योंकि वक्त से ज्यादा दुनिया में कोई खरा नहीं होता; Quotes.
  • वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता है; Status.
  • बुरे वक्त में आपको 2 बातें जरुर करनी चाहिए. कठिन परिश्रम 2. विनम्रता के साथ सबसे पेश आना.
  • वक्त-वक्त की बात है, कभी कोई अपना होता है तो कभी वही शख्स पराया
    जब हम कुछ खो देते हैं, तो याद आता है वो दौर जब हमने था बहुत कुछ पाया – Ghalib Shayari.
  • वक्त की पाबंदी का हमेशा ख्याल रखिये
    और जीवन में हमेशा सफलता का स्वाद चखिए; Waqt Whatsapp dp Sher Shayari sms in Hindi .
  • अहमियत समझिये वक्त की, इससे पहले कि आप बहुत कुछ गंवा दें.
  • कोई माने या नहीं माने वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है.

सबका वक्त बदलता है.

  • खुशियों के पल भी ना जाने कैसे हाथों से निकल जाते हैं
    जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा हो, वही लोग बदल जाते हैं, Shayari.
  • वक्त के साथ चाहे लोग हों या दोस्त हों सब बदल जाते हैं.
  • खराब वक्त में भी सम्भले रह जाना सच में बड़ी बात होती है.
  • माना कि मेरा वक्त खराब है, लेकिन इरादे तो चट्टान की तरह मजबूत हैं.
  • आज मेरा वक्त खराब है लेकिन कल सबकुछ बदल जायेगा. मेरा भी अच्छा वक्त आएगा.
  • किसी को छोटा मत समझना क्योंकि वक्त सबका आता है.
  • वक्त अच्छा होता है, तो हालात अच्छे हो हीं जाते हैं.
  • पुराना बीता हुआ वक्त बहुत कुछ समझा देता है.

Hindi Waqt Quotes

वक्त किसी का नहीं होता है.

  • अपना भी वक्त आएगा दोस्त.
  • आज वक्त तुम्हारा है, कल मेरा भी होगा.
  • Love में वक्त नहीं देना मतलब कुछ तो गड़बड़ है, Sad Love Waqt Photo Shayari.
  • वक्त ना होने का बहाना बहुत पुराना है
    जो खास है, उसके लिए तो होता समय का खजाना है.
  • वक्त ने किया क्या हसीन सितम
    वो बेवफा निकले और वफादार रह गये हम.
  • जिंदगी और वक्त दोनों का भरोसा नहीं होता है.
  • कुछ देर की ख़ामोशी है, फिर हमेशा के लिए मिलन है
    बस प्यार हीं प्यार है, नहीं कोई उलझन है.
  • वक्त की बात सबको समझ में नहीं आती.
  • बुरे दौर में खुद से बस यही बोलिए, कि यह दौर भी गुजर जायेगा.
  • तेरा वक्त मिलना मेरी खुशकिस्मती है.
  • तुम्हारी कदर कम हो जाये इससे पहले वक्त की कद्र करना सीख लो.
    Hindi Waqt Status

भले हम बहुत बदनसीब हैं, लेकिन एक ना एक दिन हमारा  भी समय आएगा.

  • आज सबके पास सबकुछ है, बस किसी के पास वक्त नहीं है.
  • हाल तब बेहाल होता है, जब हमारे हाथों में वक्त कम होता है.
  • कभी कभी हमें यह फैसला करना होता है कि हम अपनी राहें बदलें, या वक्त को बदलें.
  • वक्त से दोस्ती कर लीजिये जिंदगी आसान हो जाएगी, Hindi waqt aur dosti yaari quotes.
  • मरते वक्त इन्सान को सबकुछ समझ आ जाता है.
  • जब से तुमने मेरा हाथ थामा है
    तब यह पूरा वक्त हमारा है.
  • वक्त की मार जिस पर पड़ती है, वह टूट जाता है.
  • वक्त-वक्त की बात है, समय के साथ सब कुछ बदल जाता है.
  • वक्त क्या है इस अजूबे को कोई कभी नहीं समझ सकता. Hindi Mein Waqt related Shayari.

बुरे दौर पर विचार

  • बुरे वक्त के साथ भी अच्छी बात यह होती है, कि बुरा दौर भी गुजर हीं जाता है.
  • इतने मजबूत बनिए कि बुरा दौर आपको निखार कर चला जाये.
  • बुरा वक्त गुजरने पर लोग अक्सर बदल जाते हैं.
  • बुरे वक्त में तो परछाई भी साथ छोड़ देती है, इसलिए अगर बुरे वक्त में दूसरे लोग साथ छोड़ दें, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
  • जब परेशानियाँ आए और साथ में बुरा दौर लाए उसी समय आपके चरित्र की परीक्षा होती है कि आप कितनी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं.
  • बुरा दौर आपको परखता है.
  • जो व्यक्ति बुरे समय में मेरे साथ है, अच्छे समय में मैं उसका एहसान नहीं भूलूंगा. Waqt quotes in Hindi with images

समय बीत जाने पर हीं हम चुके हुए अवसर का महत्व समझ पाते हैं.

  • बुरा वक्त यह बताता है, कि कौन आपका अपना है.
  • व्यक्ति अच्छा या बुरा नहीं होता है, व्यक्ति का समय अच्छा या बुरा होता है.
  • बुरे वक्त का दिया गया जख्म चाहे जितना भी गहरा हो, समय के साथ वह भी भर हीं जाता है.
  • जो व्यक्ति आपके बुरे वक्त में आपका साथ देता हो, उसके लिए आपको अपने सब काम छोड़कर भी मुश्किल समय में उसका साथ देना चाहिए.
  • जब भी हम किसी का बुरा करते हैं, तो हम अपने लिए खुद बुरे वक्त को दावत देते हैं.
  • बुरे वक्त में धैर्य न खोएँ और न अच्छे वक्त में अपनी सीमा तोड़ें.
  • बुरा वक्त कठिन परिश्रम करने के लिए होता है, न कि आंसू बहाकर सबकुछ खोने के लिए.  2 Lines Bura waqt shayari in Hindi.

कभी भी तुम धैर्य मत खोना क्योंकि वक्त सबका आता है.

.