In this post you will read Business quotes, status & shayari in Hindi Language.
Hindi Shayari on Business
- सब्र और बुद्धिमानी के बिना कोई भी व्यापार सफल नहीं हो पाता है
व्यक्ति दूरदर्शी हो तभी व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर पाता है. - व्यापार का मतलब होता है कभी फायदा तो कभी घाटा
जो रुकता नहीं, बस सीखता चला जाता… वही है इसमें आगे बढ़ पाता.
- दिल चाहिए, जिगर चाहिए, हुनर चाहिए
इन सबके बिना Business को भूल जाइए. - व्यवहार कुशलता के बिना जमा-जमाया व्यापार बर्बाद हो जाता है
जबकि मीठा बोलने वाला व्यापारी तरक्की करता चला जाता है. - जो समय के साथ बदलता है, व्यापार वही कर सकता है
जो थोड़ा तपता है, वही व्यक्ति इसमें निखरता है. - शास्त्र कहते हैं कि व्यापार में लक्ष्मी का निवास होता है
जहाँ कर्मठता होती है, वहीं सफलता का उल्लास होता है.
Business Par Sher-O-Shayari
- कम पूंजी में भी व्यापार शुरू कर बड़ा व्यापारी बना जा सकता है
दिल में कुछ कर दिखाने की आग हो तो, नया कीर्तिमान गढ़ा जा सकता है. - उतार-चढ़ाव होता है व्यापार का दूसरा नाम
सब्र के बिना नहीं चलता है यहाँ कभी भी काम. - व्यापार से जुड़े ideas सोचना हमेशा से कठिन काम रहा है.
- व्यापार करना कभी भी आसान नहीं होता है.
- एक अच्छा entrepreneur खुद को हमेशा बेहतर बनाता रहता है.
- अच्छा व्यापारी एक रूपये को भी करोड़ों में बदल सकता है, जबकि बुरा व्यापारी करोड़ों रुपयों को भी डूबा सकता है.
.
व्यापार पर स्टेटस
- धैर्य और बुद्धिमानी के बिना व्यापार सफल नहीं हो सकता है.
- उतार-चढ़ाव का हीं दूसरा नाम व्यापार है.
- अगर आप विश्वसनीय नहीं हैं और Business के शुरूआती दिनों में हीं किसी भी कीमत पर बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं. तो एक बात की सम्भावना ज्यादा है कि आप Business में सफल नहीं हो पाएंगे.
- अगर आप business में टिके रहना चाहते हैं, तो आपको अपने competitors से बेहतर बने रहना होगा.
- हर दिन कुछ नया सीखिए, व्यापार में बढ़ोतरी का यह एक कारगर तरीका है.
#Business growth quotes in Hindi
Job vs business quotes in Hindi
- अगर अपने business से आप किसी साधारण सरकारी नौकरी जितनी भी कमाई कर लेते हैं. तो आपको तन-मन लगाकर व्यापार करना चाहिए और कभी भी नौकरी की चाह नहीं करनी चाहिए.
- जिन्हें आजादी चाहिए उनके लिए business एक अच्छा चुनाव है जबकि जिन्हें सुरक्षा चाहिए उनके लिए job better option है.
- जमाना बदल रहा है Job ढूंढने की बजाए लोग Job देने वाला बनने की कोशिश कर रहे हैं.
- अपने व्यापार के बारे में अधिक से अधिक जानते जाना, आपको दूसरों से मीलों आगे ले जायेगा.
- कुछ राज की बातें Business में किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.
- Profit और Loss दोनों Business का हिस्सा हैं, इसलिए Business में केवल लाभ की आशा नहीं करनी चाहिए.
Some secrets should not be shared with anyone in business.
- Life Partner चुनने से ज्यादा कठिन होता है, Business partner चुनना.
- ऐसा कम हीं होता है कि कोई दोस्त या रिश्तेदार एक अच्छा Business partner भी साबित हो.
- Business partners के बीच व्यापार के सारे नियम और सारे शर्त साथ काम शुरू करने से पहले हीं तय हो जाने चाहिए.
- अगर आप Business को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने प्रतिद्वंदियों से कुछ ना कुछ सीखते जाइये.
- अगर आप बड़ी सफलता पाना चाहते हैं, तो अवसरों को हाथ से कभी मत जाने दीजिये.
– Bill gates. - अगर आप किसी को permanent customer बनाने की क्षमता नहीं रखते हैं, तो आपको business करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.
Business quotes in Hindi
Choosing a Business Partner is more difficult than choosing a Life Partner.
- वे हीं लोग business में कुछ बहुत बड़ा कर जाते हैं, जिनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता है.
- व्यापार में किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए. – Chanakya.
- खुद पर विश्वास रखे बिना और अपनी योग्यता को लगातार धार दिए बिना business में नहीं टिका जा सकता है.
- सही समय पर सही खतरा उठाये बिना, business नहीं किया जा सकता है. – Warren buffett.
- व्यापार के नियम बदलते रहते हैं, इसलिए अपने field के latest business rules आपको जरुर पता होने चाहिए.
Without taking the right threat at the right time, business cannot be done.