Busy शायरी – Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts :

Busy शायरी – Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts
Busy शायरी - Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts

Busy शायरी – Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts

  • आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया
    और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया.
  • जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बनाता है
    तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है.
  • इस दौर में हर कोई Busy होने का चोला ओढ़कर बैठा है
    मानो खुद को इंसानों की बस्ती का खुदा समझ बैठा है.
  • Busy ना हों, तब भी सबके लिए सर्व सुलभ मत हो जाइये साहब
    वरना हर गुजरते दिन के साथ अपनी अहमियत खोते जायेंगे.

जिंदगी का लुत्फ़ उठाना अब कहाँ आसान रह गया
और सब तो बच गया, बस चैन और सुकून बह गया.

  • Busy होने पर भी वो मेरे लिए समय निकाल लेता है
    वो शख्स सच में मुझे खुद से ज्यादा अहमियत देता है.
  • हम दुनिया की परवाह करने में हीं व्यस्त रह गये
    जिंदगी ना जाने कब गुजर गई आहिस्ता से
    और हम फकत हाथ मलते रह गये.
  • मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं
    ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है.
  • व्यस्तता के बीच भी मुस्कुराना सीखिए

    जिंदगी से खूबसूरत पल चुराना सीखिए.

जिन्हें अपना समझा, वो हमेशा Busy रहे दूसरों के लिए
और हमने उनके इंतजार में जाने क्या-क्या नहीं खोया.

  • जो व्यस्त ना हों, वो हीं काम आते हैं
    व्यस्त रहने वाले खुदगर्ज हीं रह जाते हैं.
  • Busy Quotes in Hindi
  • अगर कोई व्यक्ति महीनों या सालों से Busy होने की दुहाई देकर आपके लिए समय नहीं निकाल रहा है. तो यकीन मानिये आप उसके लिए महत्वपूर्ण नहीं है और Busy होना तो बस बहाना है.
  • आजकल हर कोई Busy है, लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है…. जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं.
  • Busy शायरी – Busy Quotes in Hindi Shayari Status Thoughts
  • परिपक्वता कोट्स Maturity Quotes in Hindi Status Shayari 

.