ये 16 गलतियाँ बर्बाद कर देंगी आपका कैरियर | Career Guidance in Hindi tips slah :

career guidance in hindi – ये गलतियाँ बर्बाद कर देंगी आपका Career
Career Guidance in Hindi - ये गलतियाँ बर्बाद कर देंगी आपका Career Tips Slah

Career Guidance in Hindi

  • Career के बर्बाद होने पर कितना दुःख होता है और भविष्य कैसे अंधकारमय हो जाता है. यह प्रश्न हमें उस व्यक्ति से पूछना चाहिए, जिसने जाने-अनजाने ऐसी गलतियाँ की होती है, जिससे उसका कैरियर बर्बाद हो गया हो. इस लेख में हम ऐसी हीं गलतियों के बारे में बतायेंगे, जो आपको अपने कैरियर में कभी नहीं करनी चाहिए. हम आपको यह बतायेंगे कि क्या-क्या चीजें आपको करनी चाहिए और क्या-क्या नहीं.
  • Intermediate, Graduation, या Post Graduation में वही Subject लें जिसमें आपकी रूचि हो.
    जो आपको आसान लगती हो. किसी और की देखा-देखी या दबाव में विषय न चुनें.
  • परिवार या दोस्तों के दबाव में अपने Career Option न चुनें.
  • यह बात याद रखें कि चाहे इंजीनियरिंग हो या मेडिकल या कोई और क्षेत्र, जॉब और कमाई के विकल्प हर क्षेत्र में उपलब्ध हैं. लेकिन आप तब तक उस क्षेत्र में माहिर नहीं बन सकते हैं, जबतक आपकी उस क्षेत्र में रूचि न हो,
    पकड़ न हो. उदाहरण : अगर आपकी रूचि सेना में है तो आपको डॉक्टर का कैरियर नहीं चुनना चाहिए.
  • आप उस क्षेत्र से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जिस क्षेत्र को दूसरे लोग ज्यादा महत्व नहीं देते हैं.
    शर्त ये है कि आप उस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन जाइए.
  • Exams कभी मत छोड़िये, चाहे आपकी तैयारी कितनी हीं खराब क्यों न हो.

  • परीक्षा लिखने से हो सकता है आप अनुतीर्ण हो जाएँ, लेकिन परीक्षा लिखे बिना आप परीक्षा में
    उतीर्ण होने का वह मौका भी गँवा देंगे जो आपको उस परीक्षा में बैठने से मिलेगा.
  • अगर आप किशोर या बच्चे हैं, तो आपको अभी से हीं अपनी रूचि या पसंदीदा विषय / क्षेत्र के बारे में
    सोचना शुरू कर देना चाहिए. कि आपका पसंदीदा विषय / क्षेत्र क्या है.
  • किशोरावस्था या युवावस्था में लोग प्यार में पड़कर अपना कैरियर बर्बाद कर लेते हैं.
    अगर आप प्यार में पड़ते भी हैं, तो आपको अपने कैरियर पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहिए.
  • खुद को Update रखिए, यह जानिए कि आपके क्षेत्र में गए लोगों ने तैयारी कैसे की,
    उन्हें किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने कैरियर में कौन सी गलतियाँ की.
  • अगर आप खेल या संगीत या ऐसे हीं किसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं,
    तो बहुत कम उम्र से हीं आपको प्रशिक्षण लेना शुरू कर देना चाहिए.
  • आपको अपना समय वैसे कामों में उलझकर नहीं बिताना चाहिए, जो काम केवल आपका समय बर्बाद करें.
  • अगर आपको गाइड करने के लिए कोई सही व्यक्ति मिल जाए, तो कैरियर के रास्ते में आपको बहुत आसानी होगी.
  • एकाग्रता के बिना किसी भी क्षेत्र में आप आसानी से बहुत आगे नहीं बढ़ पाएंगे.
  • मान लीजिए आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, तो आपको खुद अपने साधन जुटाने होंगे.
    लेकिन यह भी याद रखें साधन जुटाने के लिए Part time job का option अच्छा है, न कि किसी के
    एहसान तले खुद को दबा लेना…. या Shortcut के जरिये साधन जुटाने के चक्कर में कोई गलत काम कर बैठना.
  • कुछ ऐसे दोस्त बनाइए जो आपको अच्छे-बुरे समय में काम आएँ.

  • याद रखें कोई भी व्यक्ति रातों-रात सफल नहीं हो जाता है. जिस रात उसे सफलता मिलती है,
    उससे पहले सैंकड़ों रात उसे गुमनामी में मेहनत करते हुए बिताने पड़ते हैं.
  • 21 Life Success Tips in Hindi सफलता के मूल मंत्र advice slah सफलता के सूत्र

.