Fly ash bricks Benefits in Hindi – घर बनाने में 3-5 लाख रुपए तक बचाएगी यह ईंट
Cement fly ash bricks benefits cons cost in hindi – घर बनाने में 3-5 लाख रुपए तक बचाएगी यह ईंट
- Fly Ash Bricks introduction in Hindi फ्लाई ऐश ब्रिक्स के बारे में जानकारी
- Fly ash bricks Benefits in Hindi – फ्लाई ऐश ब्रिक्स के फायदे
-
Ash Bricks introduction in Hindi
– फ्लाई ऐश ब्रिक्स के बारे में जानकारीFly ash bricks कोयले की राख, रेत और सीमेंट के मिश्रण से बनाई जाती है. यह एक तरह की brick है जिसका उपयोग घर बनाने में किया जाता है. इसे बनाने के लिए 55 % फ्लाई एश, 35 % रेत और 10 % सीमेंट की जरूरत होती है. इसके अलावा 65 % फ्लाई एश, 20 % रेत, 10 % चूना और 5 % जिप्सम के मिक्चर से भी ईंट बनाई जाती है. यह लाल ईंट से अलग होती है. लाल ईंट की तुलना में इसके कई फायदे हैं. इसकी कीमत साधारण ईंट से कम है.
-
Fly ash bricks Benefits in Hindi– फ्लाई ऐश ब्रिक्स के फायदे
- Cement Fly ash bricks से घर बनाने से घर बनाने का खर्च 20-50 % तक कम हो जाता है.
यानि की 10 लाख में बनने वाला घर 5-8 लाख में तैयार हो जायेगा. -
Fly ash bricks से घर बनाने में Cement का खर्च 20-30 % तक कम हो जाता है.
- इस ईंट से फिनिशिंग दीवार के दोनों तरफ आती है. इस कारण Plaster में भी सीमेंट की बचत होती है.
- सूखी राख से ईंट के बने होने के कारण मकान में नमी नहीं आती है.
- Fly ash bricks पानी नहीं सोखती इसलिए घर का पेंट ख़राब नहीं होता, दिवार पर शैवाल नहीं आते, दीवार से बदबू नहीं आती, Wall Putty नहीं गिरती
- Fly ash bricks घर बनाने में पानी की 90% तक बचत करता है.
- इस brick के उपयोग करने से घर बनाने में 1-2 मजदूर कम लगता है, इस कारण हर दिन 1-2 मजदूर की मजदूरी बचती है.
- Fly ash bricks की लम्बाई, चौड़ाई एकदम बराबर होती है इसलिए plaster में 75% तक कम खर्च आता है.
- लाल ईंट की तुलना में प्लास्टर की मोटाई बिलकुल कम होती है, इससे cement का खर्च बचता है.
- Fly ash bricks का उपयोग करने से घर बनाने में आधा समय लगता है. यानि की जितने बड़े घर को बनाने में आपको 6 महीना लगता, वो 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे आपकी 3 महीने की मजदूरी बच जाएगी.
- लाल ईंट की तुलना में Cement Fly ash bricks की लम्बाई, चौड़ाई ज्यादा होती है. इससे निर्माण जल्दी होता है और लागत घटती है.
-
Cement Fly ash bricks के कोने नहीं टूटते.
- Cement Fly ash bricks हाई प्रेशर से दबाकर बनाई जाती है जिससे तापमान कुचालक होती है, जो A.C. /हीटर का खर्च कम करता है, सर्दियों में गर्म रखता है, और गर्मियों में ठंडा रखता है.
- यह brick पानी नहीं के बराबर सोखती है.
- Cement Fly ash bricks में पानी और बिजली के पाइप की फिटिंग आसानी से होती है और टूट-फुट बिलकुल नहीं के बराबर होती है.
- Fly ash bricks बिना प्लास्टर के भी खूबसूरत दिखती है, इसलिए आप प्लास्टर किए बिना भी इस पर रंग करवा सकते हैं.
- Fly ash bricks को बनाते समय किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाता, इस तरह से यह Eco Friendly भी है.
- इस ईंट से बने घर में गर्मी कम लगती है.
- बारिश का पानी रिसता नहीं है.
.