Chai Shayari in Hindi – चाय शायरी इन हिंदी
चाय शायरी इन हिंदी – Chai Shayari in Hindi
- एक पल में हीं उतर गई है, दिनभर के काम की थकान
क्योंकि फिर मेरे हाथों में, उसकी बनाई चाय की प्याली जो है. - एक दौर हुआ तुम्हें दूर गए, अब तो वापस लौट आओ
वरना तुम्हारे इंतजार में, चाय आज फिर ठंडी हो जाएगी. - अगर रिश्तों में गर्माहट लानी हो, तो कभी महफिल जमाइए
जो दूर हो गये हों, कभी उन्हें चाय पर घर बुलाइए. - अदरक के चाय की खुशबु, बरामदे को महका रही है
आज तो शाम भी, तुम्हारे आने का जश्न मना रही है. करोड़ों की कमाई एक तरफ, और मेरी चाय एक तरफ.
- तुम कहो तो, पूरी दुनिया छोड़ सकता हूँ मैं
लेकिन चाय की चुस्की, मुझसे छोड़ी नहीं जाएगी. - तुम्हारी मीठी सी मुस्कान, जैसे चेहरे को खिला देती है
वैसे तुम्हारे हाथ की चाय, मेरा पूरा दिन बना देती है. - कभी ऐसी शाम भी आए, जब मैं तुम्हारे साथ रहूँ
और हाथों में हो, तुम्हारी बनाई चाय की प्याली. - अब तो रिश्ते वैसे हीं ठंडे हो गये हैं
जैसे ठंडी हो जाती है, बहुत पहले बनी चाय.
.
हम अब भी रोज प्यार की नई कहानी गढ़ते हैं, क्योंकि हम अब भी, रोज चाय पर मिलते हैं.
- चाय में आज थोड़ी मिठास कम है
प्याले को एक बार होंठों से लगा लो
शक्कर से ज्यादा मिठास प्याले में घुल जाएगी. - बहुत याद आती है तुम्हारी और तुम्हारे चाय की
जब भी तुम मुझसे दूर मायके जाती हो. - सच कहूँ, मैं कभी भूल हीं नहीं पाता
उसके हाथों में चाय और
प्याली पे उसके होंठों के निशान को. - रिश्ते हमारे भी गहरे हो जाते
पर उसने कभी मुझे चाय पर बुलाया हीं नहीं. आज न पूछो मेरा हाल-ए-दिल, आज पहली बार उसने मुझे चाय पर बुलाया है.
- आज भी सपने में आई थी वो
इसलिए चाय की मिठास फिर बढ़ गई. - लोगों का हुजुम अब छंट गया है
चलो फिर संग चाय की चुस्की ली जाए. - चाय कोट्स शायरी – Chai Quotes Chai Shayari in Hindi
.