Daily पूजा विधि – Daily Simple & Short Puja Vidhi in Hindi Dainik Puja Vidhi roj puja kaise kare
Daily पूजा विधि – Daily Simple & Short Puja Vidhi in Hindi Dainik Puja Vidhi roj puja kaise kare
- इस लेख में हम आपको दैनिक पूजा करने की विधि बताने जा रहे हैं. दैनिक पूजा करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे पूजा ज्यादा असरदार हो जाती है. और निश्चित रूप से पूजा में कुछ चीजें करनी चाहिए और कुछ गलतियाँ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
दैनिक पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली बातें :
- पूजा घर उत्तर-पूर्व के कोने में रहे तो सबसे अच्छा है.
- बासी फूल भगवान पर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.
- स्नान आदि करके सबसे पहले भगवान सूर्य और तुलसी पर जल चढ़ाना चाहिए.
- गुरुवार को केले के पौधे पर और शनिवार को पीपल के पौधे पर जल चढ़ाना चाहिए.
- पूजा घर की सबसे पहले सफाई करनी चाहिए.
- फिर शीशे लगे हुए भगवान के चित्रों को हल्के भींगे हुए कपड़े से पोंछना चाहिए.
- शिवलिंग, शालीग्राम आदि को जल से स्नान करवाना चाहिए.
- भगवान की मूर्तियों पर सिंदूर या चन्दन लगाना चाहिए.
- फिर भगवान पर फूल चढ़ाने चाहिए.
-
अक्षत में टूटे चावल नहीं होने चाहिए.
उसके बाद पहले अगरबत्ती जलाएँ, फिर दीपक जलाएँ. दीपक को पूरब दिशा की ओर मुंह करके रखना चाहिए.
- फिर भगवान को भोग ( प्रसाद ) चढ़ाएं. प्रसाद चढ़ाते समय घंटी जरुर बजानी चाहिए.
- प्रसाद चढ़ाने के बाद आचमन करवाने के लिए थोड़ा जल प्रसाद पर छिड़कना चाहिए. प्रसाद आपस में बाँट लेना चाहिए.
- अगर सम्भव हो तो दिन के अनुसार किसी भगवान की आरती करनी चाहिए. सोमवार को भगवान शिव की, मंगलवार को हनुमान जी की, बुधवार को भगवान गणेश की, गुरुवार को भगवान विष्णु की, शुक्रवार को संतोषी माता की, शनिवार को हनुमान जी की और रविवार को दुर्गा जी की आरती करनी चाहिए.
- पूजा हो जाने के बाद 3 बार शंख बजाना चाहिए.
- उसके बाद दंडवत होकर भगवान को प्रणाम करना चाहिए.
- शाम को भगवान पर चढ़े सारे फूल उतार देने चाहिए. फिर धूप दीप जलाकर दिखाना चाहिए.
- और फिर शाम को भी प्रसाद चढ़ाना चाहिए और सुबह की हीं तरह प्रसाद पर थोड़ा जल छिड़क देना चाहिए. प्रसाद पूरे परिवार में बाँट देना चाहिये.
- और फिर से शाम को भी तीन बार शंख बजाना चाहिए.
- घर के शिवलिंग का आकार अंगूठे के आकार से कम होना चाहिए. घर में मूर्तियों की अपेक्षा भगवान के चित्र ज्यादा रखने चाहिए. अगर आप भगवान की मूर्ति रखते भी हैं, तो ये छोटी होनी चाहिए.
भगवान के घर में रौशनी और हवा आनी चाहिए.
- दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी पूजा नहीं करनी चाहिए.
-
हमेशा किसी आसन में बैठकर हीं पूजा करनी चाहिए.
- पूजा घर में किसी भी व्यक्ति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
- पूजा घर के सामने या पूजा घर से सटा हुआ शौचालय नहीं होना चाहिए.
- सीढ़ी के नीचे पूजा रूम नहीं होना चाहिए.
- पूजा घर जूठा या अशुद्ध नहीं होना चाहिए.
- रात में भगवान के कमरे में छोटा बल्ब जरुर जलाना चाहिए.
- तुलसी भगवान गणेश पर नहीं चढ़ानी चाहिए, केतकी, केवड़ा और लाल फूल भगवान शिव पर नहीं चढ़ाने चाहिए, विष्णु भगवान पर अक्षत नहीं चढ़ाया जाता है.
- Daily पूजा विधि – Daily Simple & Short Puja Vidhi in Hindi Dainik Puja Vidhi roj puja kaise kare
- 29 Zindagi Quotes in Hindi with images जिंदगी कोट्स zindagi status in Hindi
.