Dard E Dil Shayari in Hindi font दर्दे दिल शायरी
- दर्द ए दिल शायरी हिन्दी में
- कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना
कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना
जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर
कभी किसी से झूठा प्यार मत करना. - हुस्न के दीवाने हैं सब यहाँ, दिल की खूबसूरती लुभाती नहीं अब किसी को
चार पल का नशा है मोहब्बत इनके लिए, सच्ची मोहब्बत अब भाति नहीं इनको
- किसी और की सूरत में….. ढूंढती है वो मुझे
पर कैसे समझाऊं उसे कि प्यार हूँ मैं…. नहीं मिलूँगा फिर उसे - वो लिखेगी बेबसी के बहाने बेवफाई की दास्तान
मैं लिखूंगा बेबसी में भी वफा की दास्तान. - किसी बेवफा को खुदा कहने से बड़ी भूल क्या होगी
जो खुद अपनी न हुई, वो मेरी क्या होगी. - मेरे हंसते रहने की आदत है पुरानी
ये जरूरी तो नहीं, कि दिल के दर्द रोकर सबको दिखाए जाएँ. - मोहब्बत उसके लिए वक्त गुजारने का एक जरिया भर था
पर उसे कौन समझाए, कि मोहब्बत कुछ लोगों के जीने का जरिया होता है. - बेवफाई करने के बाद तू मुझे मिलने न आना कभी
ताकि मोहब्बत से पूरी तरह मेरा भरोसा न उठ जाए. - हुस्न वालों को देखकर डर लगता है अब मुझे
कि कहीं हर कोई तेरी तरह बेवफा न हो. - हमें जीते जी मार दिया उसने
प्यार के बदले, उसने मुझे दर्द अपार दिया. - जिसे देखो उसकी आँखों में मोहब्बत के आँसू है
न जाने ये मोहब्बत आशिकों को इतना रुलाता क्यों है. - कभी फक्र था जिस मोहब्बत पर मुझे
अब वही मोहब्बत बुरे ख्वाब की तरह डराती है.
- मोहब्बत, मोहब्बत न हुई एक छलावा हो गई
प्यार के वादे किए उसने मुझसे, पर वो किसी और की हो गई. - हसीनों की महफिलों में अब हम जाया नहीं करते
टूटे हुए दिल को और आजमाया नहीं करते. - मोहब्बत जब जख्म देती है, तो भले ये जख्म भर जायें
लेकिन गहरे निशान छोड़ जाते हैं. - अब उस पर मेरा कोई हक नहीं रहा
क्योंकि अब उसके दिल में प्यार न रहा
जो बस मेरा था कभी, अब मैं उसका हकदार नहीं रहा !
.