Dil Ko Chune Wali Kavita – दिल को छूने वाली कविता इन हिंदी
दिल को छूने वाली सबसे अच्छी कविता ||| Dil Ko Chune Wali Kavita in Hindi best
- क्या मैं कहूँ
- क्या मैं कहूँ इस जमाने से…. कि मेरे लिए कौन हो तुम
निराशा के घने अँधेरे में, दिल में जलता दीपक हो तुम
जिस तिनके के सहारे हर मुसीबत को पार करके….
हर बार किनारे तक पहुंच जाता हूँ मैं, मेरे लिए वो नैया हो तुम
हर परेशानी से मुझे बाहर निकाल लाने वाली खिवैया हो तुम
जिंदगी की इस भागदौड़ में नसीब से मिलने वाली राहत हो तुम
कमजोरियों के दौर में, मेरे लिए असीम ताकत हो तुम
जिसके चेहरे को देखकर मैं सबकुछ भूल जाता हूँ……..
मेरे लिए प्यारी सी वो तिलिस्मी सूरत हो तुम
मेरी नजरों में बेमिसाल और बहुत हीं खूबसूरत हो तुम
जब-जब मैं रास्ता भटका, तो मुझे राह दिखाने वाली हो तुम
सुनसान राह पर मेरे साथ कदम से कदम मिलाने वाली हो तुम
मेरे लिए एक हसीन सा ख्वाब हो तुम……
मुश्किलों की अमावस में जगमगाता आफ़ताब हो तुम
मैं एक फरेब और एक मात्र हकीकत हो तुम
मैं एक टूटता सपना और एक मात्र हिम्मत हो तुम
बिखरते हौसलों को जोड़कर फौलाद बना देने वाली हो तुम
मुझसे दूर रहकर भी पल-पल मेरे साथ रहने वाली हो तुम
टूटती-बिखरती इस दुनिया में एक मजबूत बुनियाद हो तुम
जो हर साँस में मेरे साथ चलती है, वो सुनहरी याद हो तुम
– Abhishek Mishra “ Abhi “
.
Bahut achi poem, thanks for sharing. Mujhe poem padhne ka bahut shouk hai.