सुकून शायरी – Dil Ko Sukoon Shayari in Hindi Sukoon Quotes Status SMS MSG Thoughts :

सुकून शायरी – Dil Ko Sukoon Shayari in Hindi Sukoon Quotes Status SMS MSG Thoughts
सुकून शायरी - Dil Ko Sukoon Shayari in Hindi Sukoon Quotes Status SMS MSG Thoughts

सुकून शायरी – Dil Ko Sukoon Shayari in Hindi Sukoon Quotes Status SMS MSG Thoughts

  • तुझे पाया, तो दिल ने सुकून पाया
    अर्से बाद फिर कोई खुशियाँ लाया.
  • इश्क चैन-सुकून सब छीन लेता है
    खुशियाँ देने से पहले ये सौ इम्तिहान लेता है.
  • बड़े दिन बाद फिर सुकून पाया
    जब उनके होंठों पर मेरा नाम आया.
  • जब वो मुझे गले लगाती है, तो सुकून की बरसात होती है
    भूल जाता हूँ सारे गम, जब-जब उससे मेरी बात होती है.

चकाचौंध के पीछे भागोगे, तो सुकून कहाँ पाओगे
दुनिया भर की दौलत से भी, ख़ुशी खरीद ना पाओगे.

  • ना तुम मिले, ना सुकून मिला
    तेरे बाद ना, फिर प्यार का फूल खिला.
  • चाहत भी मिली और शोहरत भी मिली
    बस इस दुनिया में….
    मुझे सुकून की दौलत नहीं मिली.
  • बचपन जो गया, सुकून साथ ले गया

    चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया.

  • दिल का करार, दिल का सुकून भी तुम
    मेरा इश्क भी तुम, मेरा जूनून भी तुम.
  • दूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँ
    दूसरों के सुकून से मैं भी सुकून पाता हूँ.

माँ मुझे देखकर अब भी सुकून पा जाती है
ना जाने वो इतनी ममता कहाँ से लाती है.

  • बहुत सुकून है कि आज फिर उसने बुलाया है
    अर्से बाद मेरा महबूब लौटकर आया है.
  • दौलतमन्द दौलत कमाकर भी मीठी नींद नहीं पाते हैं
    गरीब चंद पैसे कमाकर भी सुकून से सो जाते हैं.
  • मुझे बदनाम करके उसने सुकून पाया है
    आज किसी और का घर उसने बसाया है.
  • किसी और से दिल लगाते, तो हम भी सुकून पाते
    उसकी चाहत में, यूँ सरेआम जलालत ना उठाते.
  • जब से घर छोड़ा, उसने फिर सुकून ना पाया
    अपनों के जैसा फिर उसे कोई मिल ना पाया.
  • सुकून शायरी – Dil Ko Sukoon Shayari in Hindi Sukoon Quotes Status SMS MSG Thoughts

.