दिल से दिल तक शायरी – Dil Se Dil Tak Shayari in Hindi Quotes Status Poem Apne Paraye
दिल से दिल तक शायरी – Dil Se Dil Tak Shayari in Hindi Quotes Status Poem Apne Paraye
- Dil Se Dil Tak Shayari – 1
उन्हें जब से हमने खुदा का दर्जा दिया, वे मगरूर हो गये
पहले रहते थे पास-पास, अब तो खुदा की तरह दूर हो गये. - Quote Dil Se Dil Tak – 2
कई बार टूटा है यह दिल प्यार की चाह में
शायद मुझे सुकून मिलेगा अब मौत की पनाह में. - Status Dil Se Dil Tak – 3
सौ बार मोहब्बत में नाकामी मिले, तो भी आस मत छोड़िए
और सब कुछ छोड़ दीजिये जिंदगी में, लेकिन प्यार की तलाश मत छोड़िये. - Shayari Dil Se Dil Tak – 4
जो अपने हैं वे आज नहीं तो कल मिल हीं जायेंगे
पत्थरों पर भी प्यार के फूल खिल हीं जायेंगे.
.
- Quotes Dil Se Dil Tak – 5
मेरा दिल.. दिल ना हुआ, मानो बच्चों का खिलौना हो गया
जमाने के गम इकट्टा कर, गमों का बिछौना हो गया. -
Dil Se Dil Tak Shayari – 6
- सौ बार तोड़ती है सौ बार जोड़ती है
मोहब्बत ऐसे हीं ज़िदगी में नये आयाम जोड़ती है. - Dil Se Dil Tak Shayari – 7
जिंदगी में किसी ना किसी अपने का साथ होना चाहिए
सफर जब लम्बा हो तो हाथों में किसी का तो हाथ होना चाहिए. - Dil Se Dil Tak Status – 8
बड़े शौक से जिनके आगे हमने सिर झुकाकर सलाम किया
दिल भर जाने पर, उन्होंने हीं हमें बदनाम किया.
.
- Dil Se Dil Tak Status – 9
मोहब्बत का अंजाम जमाने में कौन जानता है
इस भीड़ में कौन अपना है, यह कौन पहचानता है. - Dil Se Dil Tak – 10
जो मोहब्बत की आग में जलते हैं, वे गमों को हराना सीख लेते हैं
आसान हो या मुश्किलों भरा दौर, खुद को आजमाना सीख लेते हैं. - Apne Paraye Shayari – 11
ना जान पहचान और ना रिश्ते अपने परायों के भेद बताते हैं
असल में अपने तो वो हैं जो जरूरत के वक़्त काम आते हैं - Apne Paraye Shayari – 12
आपको देखकर जिनके चेहरे पर ना मुस्कान आती है और ना होती है बात
उनके साथ से कहीं अच्छा है नए लोगों का साथ - Apne Paraye Status – 13
बेगानों की तरह जो मिलते हैं, वर्षों की पहचान के भी बाद
यकीन मानो आपको वो भूले से भी नहीं करते हैं याद - Apne Paraye Quote – 14
जिनकी नजरों में आप इंसान तक नहीं, उन्हें खुदा की तरह मत पूजना कभी
क्योंकि अपने कमियों के साथ कुबूल करते हैं आपको, लेकिन जिन्हें आपकी कदर नहीं वो कभी आपके नहीं होंगे. - दिल से दिल तक शायरी – Dil Se Dil Tak Shayari in Hindi Quotes Status Poem
.