dil tutne ki shayari in hindi – दिल टूटने की शायरी इन हिंदी
दिल टूटने की शायरी इन हिंदी || Dil Tutne Ki Shayari in Hindi Image tootne
- लड़खड़ाने, रोने और तड़पने को वो मुझे अकेला छोड़ गया.
जब किसी और पे आया उसका दिल, तो वो मेरा दिल तोड़ गया.
किससे दिल लगाएँ, किस पर ऐतबार करें
कभी भी दिल तोड़कर चला जाता है हर हसीन चेहरा
ऐसे माहौल में बताओ कोई कैसे किसी से प्यार करे.
- जिससे वफा की उम्मीद हो, जब वो किसी बहाने से छोड़ जाता है
तो पूरी दुनिया से अकेले लड़ने वाला शख्स भी टूट जाता है. - जिस राह से तुम गुजर रही हो, उसे बेवफाई कहते हैं
मैं भी तेरी राह से गुजरू तो, मुझसे कोई शिकवा नहीं करना.
- जब उसने मेरा दिल तोड़ा तो मैं बहुत रोया, मैं बहुत तड़पा
मुझे क्या पता था दिल तोड़ना, उसके शहर का एक दस्तूर था. - जब दिल टूटता है, तो न तो आवाज होती है…. न कोई शोर होता है
फिर भी सभी को प्यार होता है, क्योंकि दिल पर कहाँ किसी का जोर होता है. - अब तो प्यार बस दो पल की खुमारी है
न किसी को उम्र भर साथ चलना है
न किसी के दिल में प्यार उम्र भर पलना है. - आखिर उसके हर बात, हर झगड़े की वजह जान गया मैं
कि उसे रिश्ता तोड़कर, किसी भी बहाने से मुझसे दूर जाना था. - तुमने तो आहिस्ता से दूर जाने का अंदाज सीख लिया
और हमें झूठ-मूठ का खफा होना भी नहीं आया. - किसी बुरे ख्वाब की तरह, उसका हर एक फरेब खुलकर सामने आया
जब मैंने उसकी सहेलियों से अपने दर्द-ए-दिल की दो-चार बातें की.
- जो कह कर गई है, मेरे बिना जिंदगी की हर ऊंचाई छू लेगी
ऐ खुदा इतनी ख्वाहिश है मेरी, तू उसकी हर दुआ कुबूल कर लेना.
.