11 दिल टूटने की शायरी इन हिंदी || Dil Tutne Ki Shayari in Hindi Image tootne :

dil tutne ki shayari in hindi – दिल टूटने की शायरी इन हिंदी
11 दिल टूटने की शायरी इन हिंदी || Dil Tutne Ki Shayari in Hindi Image tootne

दिल टूटने की शायरी इन हिंदी || Dil Tutne Ki Shayari in Hindi Image tootne

  • लड़खड़ाने, रोने और तड़पने को वो मुझे अकेला छोड़ गया.
    जब किसी और पे आया उसका दिल, तो वो मेरा दिल तोड़ गया.
  • किससे दिल लगाएँ, किस पर ऐतबार करें

    कभी भी दिल तोड़कर चला जाता है हर हसीन चेहरा

    ऐसे माहौल में बताओ कोई कैसे किसी से प्यार करे.

  • जिससे वफा की उम्मीद हो, जब वो किसी बहाने से छोड़ जाता है
    तो पूरी दुनिया से अकेले लड़ने वाला शख्स भी टूट जाता है.
  • जिस राह से तुम गुजर रही हो, उसे बेवफाई कहते हैं
    मैं भी तेरी राह से गुजरू तो, मुझसे कोई शिकवा नहीं करना.
  • जब उसने मेरा दिल तोड़ा तो मैं बहुत रोया, मैं बहुत तड़पा
    मुझे क्या पता था दिल तोड़ना, उसके शहर का एक दस्तूर था.
  • जब दिल टूटता है, तो न तो आवाज होती है…. न कोई शोर होता है
    फिर भी सभी को प्यार होता है, क्योंकि दिल पर कहाँ किसी का जोर होता है.
  • अब तो प्यार बस दो पल की खुमारी है
    न किसी को उम्र भर साथ चलना है
    न किसी के दिल में प्यार उम्र भर पलना है.
  • आखिर उसके हर बात, हर झगड़े की वजह जान गया मैं
    कि उसे रिश्ता तोड़कर, किसी भी बहाने से मुझसे दूर जाना था.
  • तुमने तो आहिस्ता से दूर जाने का अंदाज सीख लिया
    और हमें झूठ-मूठ का खफा होना भी नहीं आया.
  • किसी बुरे ख्वाब की तरह, उसका हर एक फरेब खुलकर सामने आया
    जब मैंने उसकी सहेलियों से अपने दर्द-ए-दिल की दो-चार बातें की.
  • जो कह कर गई है, मेरे बिना जिंदगी की हर ऊंचाई छू लेगी
    ऐ खुदा इतनी ख्वाहिश है मेरी, तू उसकी हर दुआ कुबूल कर लेना.

.