( Be Happy शायरी ) Be Happy Status Quotes Shayari in Hindi
Be Happy Status Quotes Shayari in Hindi
- सारी मुसीबतें, सारी तकलीफें दरकिनार रखो
बस खुश रहो और हिम्मत बरकरार रखो.
Be Happy Shayari in Hindi
- दिल में उम्मीद का एक चिराग जलाए रखना
नाकामी के दौर में भी दिल को बहलाए रखना।
गमों के सौ कारण हों, पर तुम मुस्कान बनाये रखना।।
Be Happy always status
- ज़िन्दगी छोटी सी है, गीत गुनगुनाते चलो।
रिश्ते मिलते हैं मुद्दत से, मिले हैं तो निभाते चलो।
एक रोज़ बस तस्वीर रह जाओगे,
ज़िंदा है तबतक मुस्कुराते चलो।
Be Happy Yaar quotes in Hindi
- कोई हाल पूछे तो बस मुस्कुरा दिया करो
बेफिक्री से हर ग़म भुला दिया करो.
Be happy shayari
.
- अपनी तकलीफें सबको यूँ बताया न करो
हिम्मत कर चुपचाप आगे बढ़ जाया करो.
Be happy status in Hindi - छोटी-छोटी बातों पर खुश होना सीख लो
दुनिया दर्द देती हीं रहेगी, दर्द के संग मुस्कुराना सीख लो.
Happiness is secret of joy.
Be happy quotes - कोई उंगली उठाए तो उसे आईना दिखा देना।
फिजूल की बातें कुछ इस तरह हटा देना।।
Be Happy Yaar shayari in Hindi - आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हंसो
मुश्किलों को मिटाने के लिए हंसो
दे चाहे हजार दर्द ये दुनिया वाले,
दुनिया को जलाने के लिए हंसो।
Be happy status
.
- यूँ बेफ़िज़ूल थक-हार के न बैठ, हार-जीत से ज़्यादा यहाँ हौसला काम आता है.
- तेरी हँसी गवाह है तू ज़िंदा है,
उदास तो मुर्दे भी रहते हैं
Be Happy quotes in Hindi
- कुछ बेतुके अरमान लिए फिरो।
हौसलों के फरमान लिए फिरो ।
Be Happy always status in Hindi
- दुश्मन खुद-ब-खुद राख़ हो जाएंगे,
तुम होठों पे मुस्कान लिए फिरो।
Be happy shayari
- बसंत पतझड़ के दाग मिटाने आता ही है,
खुशियों का दौर गम के बाद आता ही है
रातों का रुतबा जब उरूज पर हो,
सूरज औक़ात दिखाने आता ही है।
Don’t Worry and Be Happy quotes
.
- ठिकाने खुशियों के भी नहीं होते,
ग़म की फिर क्या बात करें।
Be happy status
- समंदर की लहरों से जज़्बात हुए,
एक पल पास, दूजे में दराज़ हुए।
Be happy shayari
- फितरत भी मौसमों की बदल जाती हैं,
कुछ खुशियां भी दर्द देकर निकल जाती हैं।
Be Happy always quotes in Hindi
- बेपनाह शिकायत हो जिसको,
उनसे दलीलें होती हैं मोहब्बत नहीं।
Be happy status
- यूँ रो के अपनी हार पुख़्ता कर नहीं,
हंस के देख! हौसला बढ़ता है, हर हंसी के साथ।
Be happy shayari in Hindi
-Jaya Pandey
.