दूरियाँ शायरी – Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought :-

दूरियाँ शायरी – Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought
दूरियाँ शायरी - Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought

दूरियाँ शायरी – Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought

  • दोनों के दिल में मिलन की आग लगी हो, तो दूरियाँ मिट हीं जाती हैं
    दूरी अगर एक को हीं सताए, तो फिर प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है.
    Dooriyan Status
  • जो लोग हमेशा आपसे कटे-कटे से रहें, उनसे कोई उम्मीद बेईमानी है
    बेवफाओं के पीछे दिन बर्बाद हो, तो फिर फिजूल जिंदगानी है.
    Dooriyan Quotes
  • दूरियाँ भी जरूरी होती हैं जिंदगी के जिंदगी बने रहने के लिए

    क्योंकि जबरदस्ती की नजदीकियाँ कभी भी अच्छी नहीं होती.

  • जब दूरियों ने अलग किया, तब हमारे प्यार की गहराई हमें समझ आई
    विरह ने मिलन को और खुशनुमा बनाया, हर दूरी हमें और करीब ले आई.
    Dooriyan Shayari
  • मुझसे दूर जाने के लिए, उसे कोई ना कोई बहाना तो बनाना हीं था
    मुझे क्या पता था, बेवफाई का इल्जाम भी मुझ पर हीं आना था.
    Status on Dooriyan
  • दूरियों ने बताया तेरे बिना भी जीना मुमकिन है
    आँखों में अब भी सपने हैं, भले आँखें गमगीन हैं.
    Quotes on Dooriyan
  • हर प्रेम कहानी में मिलन से पहले दूरियों का एक दौर होता है
    कभी हालात मजबूर करते हैं, तो कभी दिल मजबूर होता है.
    Shayari on Dooriyan
  • मानो या ना मानो, प्यार में दूरियों से बड़ी कोई सजा नहीं होती
    टूटकर चाहने वालों के लिए साथ रहने से बड़ी कोई वफा नहीं होती.
    Dooriyan Status
  • दूरियों की सारी शिकायतें दूर हो गई
    जब वो गले लगकर मेरा नूर हो गई.
    Dooriyan Quotes
  • मीलों की दूरियाँ हैं अभी उनमें और हममें
    पर ये दूरियाँ भी एक दिन मिट जायेंगी
    हर मुश्किल मिटाकर मिलन की रात जरुर आएगी.
    Status on Dooriyan
  • बढ़ती दूरियाँ किसी भी रिश्ते को तोड़ देती है
    जो पास ना रहें, उनसे यादें भी नाता तोड़ लेती हैं.
    Quotes on Dooriyan
  • सारी दूरियों को मैं एक पल में हीं मिटा दूँ
    तू पास बुलाने का एक इशारा तो कर
    तेरे कदमों में जमाने की खुशियाँ बिछा दूँ.
    Dooriyan Shayari
  • दूरियाँ शायरी – Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought
  • परवाह शायरी – Care Shayari in Hindi Parwah Status Quotes

.