दोस्ती और दुश्मनी शायरी – Dosti Aur Dushmani Shayari in Hindi status quotes
दोस्ती और दुश्मनी शायरी – Dosti Aur Dushmani Shayari in Hindi status quotes
- हो अगर साथ दोस्तों का
तो दुश्मनों की क्या बिसात है
पार कर लेंगे हर तूफान को
गर दोस्तों का जो साथ है |
- जब से तुम मिले , मिट गए सब गिले
ए दोस्त जिंदगी की जब की बंदगी तब तुम मिले
- जिंदगी की सारी कमी पूरी हो गयीं
जब से मेरी तुझसे ऐ दोस्त यारी हो गई
- ख्वाहिश किसे ताज-ओ-तख्त की होगी
जागीर जिसके पास तेरे जैसे यार की होगी
- जिंदगी अधूरी सी थी , दोस्त बिन तेरे
तुम मिले, तो हो गए सब ख्वाब पूरे मेरे
- सारी दुनियाँ में अपना नाम हो गया
जब से नाम मेरा थोड़ा बदनाम हो गया
- रण में लड़ेंगे रणबांकुरों की तरह
काँप उठेगा कलेजा भी दुश्मनों का
- हार जीत तो आती जाती ही रहेगी
तभी तो पता चल सकेगा दोस्त और दुश्मन का
- आओ गले मिलें इस तरह
चाँद से चाँदनी जिस तरह
न रहे रंजिश दिलों में कोई
भूल जाएं हर शिकवा गिला
- अपना एक ही उसूल है
सच है , यह न भूल है
दोस्ती है तो दोस्ती
दुश्मनी है तो दुश्मनी
- तेरी दोस्ती लगती है ईमान की तरह
सहेजेंगे हम इसे अपनी जान की तरह
-
जब से मेरे यार, तेरा-मेरा याराना हो गया
तब से हमारा दुश्मन सारा जमाना हो गया
- तेरी मेरी दोस्ती की लोग कसमें खायेंगे
दोस्तों की छोड़िए , उनमें दुश्मन भी होंगे
- यह दोस्ती का राग भी अजीब है
इसमें न कोई अमीर न गरीब है l
- यूँ तो कोई नाम नहीं इस रिश्ते का
फिर भी दिल के बहुत करीब है
मानो या न मानो यह दोस्ती भी अजीब है
- हम अपने दिल पर हाथ रख बस इतना कहेंगे
वादा है तुमसे ए दोस्त तेरे लिए हर दुख दर्द सहेंगे
- मुद्दतों बाद ए दोस्त कोई रिश्ता ऐसा मिला है
जो नाम से नहीं किसी बस दिल से बना है - दोस्ती की रस्म कुछ इस तरह निभाइये
गर देनी पड़े जान तो शौक से लुटाइए
– राशि सिंह मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - दोस्ती और दुश्मनी शायरी – Dosti Aur Dushmani Shayari in Hindi status quotes
.