दूर जाने वाली शायरी – Dur Jane Wali Shayari in Hindi pyar mein dooriyan :

दूर जाने वाली शायरी – Dur Jane Wali Shayari in Hindi pyar mein dooriyan
दूर जाने वाली शायरी - Dur Jane Wali Shayari in Hindi pyar mein dooriyan

दूर जाने वाली शायरी – Dur Jane Wali Shayari in Hindi pyar mein dooriyan

  • अब न तुम्हें परेशान करने तुम्हारे पास आऊंगा
    मैं सदा के लिए अब तुमसे दूर चला जाऊंगा
    तुम्हारी ख़ुशी के लिए हीं सही…..
    अब तुम पर हक तक नहीं जताऊंगा.
  • हजार बहाने बनाए उसने मुझे खुद से दूर करने के लिए
    एक बार जो खुलकर दिल की बात कह दी होती
    तो मैं उससे खुद दूर चला जाता और फिर शक्ल तक न दिखाता.
  • जिसे मुझसे मोहब्बत नहीं, उसके दीवाने हम भी नहीं
    बेशक तू दूर चली जा, तेरे पीछे आने वाले हम भी नहीं.
  • दूर जाना कभी किस्मत तो कभी दिलबर को मंजूर होता है
    लेकिन जो दिल में ठिकाना बना ले, वो कहाँ कभी दूर होता है.
  • तेरी ख़ुशी के लिए हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे

    ऐसे रुठेंगे तुमसे कि तुम्हें अपनी यादों में भी न बुलाएँगे.

  • दिल तोड़ने का भी एक सलीका होता है, ये कौन उन्हें समझाए
    जिसे हमेशा के लिए दूर जाना है, उसे कोई क्यों यादों में बसाए.
  • जब मोहब्बत के बदले मोहब्बत न मिले
    तो रिश्तों में दूरियाँ बढ़ हीं जाती है
    वफा का बदला जब दगाबाजी से मिले
    तो त्योरियाँ चढ़ हीं जाती है.
  • वफा के नाम पर जब वो मुझे दांव पर लगाने लगे
    तो हम दोनों के एक-दूजे से दूर जाने के आसार नजर आने लगे.
  • तेरे दूर चले जाने के बाद दिल बहुत बेचैन है
    एक पल भी न सुकून है, बस आंसुओं से भरे नैन हैं.
  • जितनी दुआएँ की उसने मुझसे दूर जाने की
    खुदा ने और साजिशें की हमें मिलाने की.
  • हमने मांगी थी उनसे खुशियाँ, वो हमें गम दे गये
    हमें छोड़ किसी और को अपने प्यार का मरहम दे गये.
  • तुम्हारे बिना बस यही मेरा हाल है
    दिल में अब भी सब कुछ बिखरा पड़ा है
    इधर हो या उधर हर ओर तेरा हीं ख्याल है.
  • दूर जाने वाली शायरी – Dur Jane Wali Shayari in Hindi pyar mein dooriyan

.