उम्मीद शायरी – Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari :

उम्मीद शायरी – Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari
उम्मीद शायरी - Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari

उम्मीद शायरी – Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari

  • एक उम्मीद हीं थी जो मुझे इस मुकाम तक ले आई
    वरना इस कदर टूटने के बाद कौन सम्भल पाता है.
  • अगर हौसला टूट भी जाए, तो भी उम्मीद बनाए रखिए
    अंधकार भरी रात में भी कोई दीप जलाए रखिए.
  • हद से ज्यादा उम्मीदें हीं होती हैं दिल टूटने का सबब
    वरना यूँ हीं इस दुनिया में इतने दिलजले नहीं होते.
  • तेरे आने की उम्मीद नहीं

    फिर भी तेरा इंतजार है

    हाँ मुझे अब भी तुमसे प्यार है.

कभी अँधेरे रास्ते से गुजरिए, तो एक दीपक जला दीजिये
क्या पता कुछ देर बाद आपको फिर उसी रास्ते से गुजरना पड़े.

  • जब भी हार जाता हूँ मैं, तो उम्मीद यही कहती है
    कि फिर कोशिश कर, अभी तुझमें बहुत दम है.
  • वो जिस रास्ते से गुजरती थी, वो राह अब भी मुझे नई उम्मीद दे जाती है
    इस तरह मुझसे दूर रहकर भी, अब तक वो मेरा साथ निभाती है.
  • बहुत मुश्किल है, उस शख्स की उम्मीदों को तोड़ना
    जिसे उम्मीदों ने हीं जीतना सिखाया हो.
  • इसी उम्मीद में दरवाजा खोलकर बैठ जाता हूँ मैं
    कि वो फिर कभी तो इस ओर से गुजरेगी.

मेरी उम्मीद, मेरा करार तुम हो
हाँ अब भी मेरा प्यार तुम हो.

  • जो किसी से भी प्यार की उम्मीद कर जाते हैं
    इस जमाने में वे लोग बहुत पछताते हैं.
  • लोगों से उम्मीदें कम किया कीजिये जनाब
    क्योंकि हर किसी से उम्मीदें लगाना अच्छा नहीं होता.
  • जमाने से हमें कम गम मिलने लगे
    जब से लोगों से उम्मीद रखना हमने छोड़ दिया.
  • किसी मासूम दिल के वफा की उम्मीदें अब कुबूल नहीं होती
    शायद खुदा ने अब दुनिया चलाने का तरीका बदल लिया है.
  • उम्मीद शायरी – Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari
  • Be Happy शायरी – Don’t Worry Be Happy Shayari in Hindi On Zindagi

.