Election Messages And Slogans in Hindi – इलेक्शन मैसेज एंड स्लोगन इन हिंदी
Election Messages And Slogans in Hindi – इलेक्शन मैसेज एंड स्लोगन इन हिंदी
- उसने वोट न देकर अपना जीवन बर्बाद किया
अपनी आने वाली पीढ़ी का जीवन भी बर्बाद किया.
लेकिन फिर भी उसने अपने वोट का महत्व नहीं समझा.
- जनता अपने दुखों की जिम्मेदार खुद है, क्योंकि या तो वो वोट हीं नहीं देती है या जाति-धर्म देखकर वोट देती है.
- ईमानदार को वोट दिए बिना सरकार से उम्मीद, गजब है अपना देश.
- Smart लोग वोट देते हैं और बेवकूफ मतदान के दिन आराम करते हैं.
- भ्रष्टाचारी क्यों सरकार बनाते हैं, क्योंकि वोट के दिन करोड़ों लोग मतदान करने का कष्ट नहीं उठाते हैं.
- जो करे देश से प्यार, उसी को वोट देना यार.
- वोट देते समय उम्मीदवार की जाति न देखें
क्योंकि आप अपने बेटे या बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने नहीं गए हैं. - चुनाव बदहाली या खुशहाली दोनों में से एक को चुनने का अवसर होता है.
-
भ्रष्टाचारी पार्टी को वोट देना, भी भ्रष्टाचार हीं है.
- लोग वोट देने से पहले हीं भ्रष्ट हो जाते हैं, इसलिए नेता वोट लेने के बाद भ्रष्ट हो जाते हैं.
- जाति में जो बंट गए हमसब यार, देश भी बंट जाएगा यार.
- लोग जाति देखकर वोट देते हैं इसलिए नेता भी जाति देखकर योजनायें बनाते हैं.
- पुरानी पीढ़ियों ने वोट का महत्व नहीं समझा, उसी नासमझी की कीमत वर्तमान पीढ़ी चुका रही है.
- जहाँ खुद को ईमानदार कहने वाले लोग वोट तक देने से बचते हों, वहाँ की राजनीति गंदी हीं रहेगी.
- देश की ज्यादातर समस्याएँ उस दिन खत्म हो जाएँगी, जिस दिन ज्यादातर लोग वोट देने जाना शुरू कर देंगे.
- चुनाव लोकतंत्र का आधार होते हैं.
.