एन्जॉय लाइफ कोट्स – Enjoy Life Quotes in Hindi Shayari Status Caption

एन्जॉय लाइफ कोट्स – Enjoy Life Quotes in Hindi Shayari Status Caption
Enjoy Life Quotes in Hindi Shayari Status Caption

एन्जॉय लाइफ कोट्स – Enjoy Life Quotes in Hindi Shayari Status Caption

  • जिंदगी की भागदौड़ में भी मुस्कुराने की कोई वजह ढूढ़ लीजिये
    जीवन के आपाधापी की सजा खुद को ना दीजिये.
  • दर्द मिले तो भी जिंदगी का मजा लीजिये
    यूँ हीं मुश्किलों को मुस्कुरा कर हरा दीजिये.
  • कई बार हमारी कार्यक्षमता तब नकारात्मक रूप से प्रभावित होने लगती है. जब हम Life को Enjoy करना बंद कर देते हैं.
  • दूसरों की जिंदगी से अपनी जिंदगी की तुलना मत कीजिये. तब आप अपनी Life को Enjoy कर पाएंगे.

.

  • डरे-डरे से जो जिंदगी का हर लम्हा गुजारते हैं
    क्षमता होने के बावजूद वे हर कदम बहुत कुछ हारते हैं.
  • अपनी छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाइए
    हर नई उपलब्धि पर खुद अपना हौसला बढाइए.
  • मुश्किलों में कोई साथ खड़ा हो जाये, तो भी हौसला बढ़ जाता है
    एक हसीन लम्हा, जिंदगी को और खूबसूरत बनाता है.
  • जिंदगी छोटी सी है, इसे ना यूँ हीं गंवाइए
    मुमकिन हो तो हर आँसू के बाद मुस्कुराइए.

.

लोगों की फालतू की बातों को ignore करना सीखिए, तभी Life को Enjoy कर पाएंगे.

  • जो लोग दूसरों की खुशियों का ख्याल रखते हैं, वे दूसरों से ज्यादा Life को Enjoy कर पाते हैं.
  • जो आज को सम्भालना जानते हैं साथ हीं दूरदर्शी भी होते हैं. उनकी जिंदगी दूसरों से आसान होती है.
  • काम कीजिये, लेकिन छुट्टी भी लीजिये. काम के साथ आराम भी जरूरी है. तभी आप Life को Enjoy कर पाएंगे.
  • कभी-कभी हम Life को तभी Enjoy कर पाते हैं, जब किसी बुरे व्यक्ति या अतीत से छुटकारा पा लेते हैं.
  • Life को Enjoy कीजिये, लेकिन किसी और की जिंदगी को नकारात्मक रूप से प्रभावित करके नहीं.
  • जो लोग बदलाव को स्वीकार नहीं करते हैं, वे Life को Enjoy नहीं कर पाते हैं.
  • एन्जॉय लाइफ कोट्स – Enjoy Life Quotes in Hindi Shayari Status Caption