Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध paragraph deatil lines :

Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध
Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध paragraph deatil lines

Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध

  • मोर एक ऐसा पक्षी है जिसने मानवों को प्रारंभ से हीं आकर्षित किया है. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है.
  • यह दूसरे पक्षियों की तुलना में आकार में बड़ा होता है. इसके पंख बड़े और सुंदर होते हैं.
  • मोर मुख्य रूप से नीले रंग का होता है.
  • भारत में पाए जाने वाले ज्यादातर मोरों का रंग नीला होता है.
  • मोर का वजन दूसरे पक्षियों की तुलना में ज्यादा होता है, इसलिए यह ज्यादा देर तक नहीं उड़ पाता है.
  • मोर के पंख चमकीले और हरे-नीले रंग के होते हैं. मोर भारत के सभी भागों में पाया जाता है.
  • about peacock in hindi

  • 26 January 1963 को मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.
  • मोर फसल को बर्बाद करने वाले कीड़ों को खाता है. मोर के पंख की लम्बाई लगभग 1 मीटर होती है.
  • हर मोर के पंख साल में एक बार झड़ जाते हैं और फिर नये पंख निकलते हैं.
  • मोर के पैर उनके पंखों की तरह खूबसूरत नहीं होते हैं.
  • मोर की गर्दन लम्बी होती है.
  • जब बादल घिर आते हैं, तो मोर अपने पंख फैलाकर नाचता है.
  • मोर का नृत्य मनमोहक होता है.
  • अनाज और कीड़े मकोड़े मुख्य रूप से मोर का भोजन होते हैं.
  • मोर अक्सर लम्बे पेड़ों पर अपना बसेरा बनाते हैं.
  • शिकारी जानवरों से बचने के लिए मोर अक्सर ऊँचे स्थानों में उड़ कर बैठ जाते हैं.
  • मोर की आवाज़ दूसरे पक्षियों से तेज होती है.
  • इसके सिर पर मुकुट के जैसी एक सुंदर कलगी होती है.
  • मोर अक्सर समूह में रहना पसंद करते हैं.
  • एक मोर की आयु 10-15 वर्ष की होती है. मोर साल में दो बार अंडे देते हैं.

  • मोर नृत्य कर मोरनी को आकर्षित करता है.
  • ये अक्सर उस जगह पर रहना पसंद करते हैं, जहाँ पानी आसानी से उपलब्ध हो.
  • मोरों के एक झुण्ड में 5-10 मोर होते हैं.
  • मोर को संस्कृत में मयूर कहते हैं.
  • मोर धूल से स्नान करने के शौकीन होते हैं.
  • कई प्राचीन सिक्कों और आकृतियों में मोर के पंख बने हुए पाए गए हैं.
  • मोर के पंखों का उपयोग सजावट के लिए किया जाता है.
  • मोर के पंख को हिन्दू धर्म में शुभ माना गया है.
  • भगवान कृष्ण अपने मुकुट में हमेशा एक मोर का पंख लगाकर रखते थे.
  • मोर की तुलना में मोरनी की लम्बाई अधिक होती है.
  • जंगलों के कम होने के कारण मोरों की संख्या भी दूसरे पशु-पक्षियों की तरह कम होती जा रही है.
  • मोरों को बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है.
  • Hindi Poem On Maa Ki Mamta माँ की ममता कविता maa par kavita hindi mein

.