Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध
Essay on National Bird Peacock in Hindi मोर पर निबंध
- मोर एक ऐसा पक्षी है जिसने मानवों को प्रारंभ से हीं आकर्षित किया है. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है.
- यह दूसरे पक्षियों की तुलना में आकार में बड़ा होता है. इसके पंख बड़े और सुंदर होते हैं.
- मोर मुख्य रूप से नीले रंग का होता है.
- भारत में पाए जाने वाले ज्यादातर मोरों का रंग नीला होता है.
- मोर का वजन दूसरे पक्षियों की तुलना में ज्यादा होता है, इसलिए यह ज्यादा देर तक नहीं उड़ पाता है.
- मोर के पंख चमकीले और हरे-नीले रंग के होते हैं. मोर भारत के सभी भागों में पाया जाता है.
-
about peacock in hindi
- 26 January 1963 को मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.
- मोर फसल को बर्बाद करने वाले कीड़ों को खाता है. मोर के पंख की लम्बाई लगभग 1 मीटर होती है.
- हर मोर के पंख साल में एक बार झड़ जाते हैं और फिर नये पंख निकलते हैं.
- मोर के पैर उनके पंखों की तरह खूबसूरत नहीं होते हैं.
- मोर की गर्दन लम्बी होती है.
- जब बादल घिर आते हैं, तो मोर अपने पंख फैलाकर नाचता है.
- मोर का नृत्य मनमोहक होता है.
- अनाज और कीड़े मकोड़े मुख्य रूप से मोर का भोजन होते हैं.
- मोर अक्सर लम्बे पेड़ों पर अपना बसेरा बनाते हैं.
- शिकारी जानवरों से बचने के लिए मोर अक्सर ऊँचे स्थानों में उड़ कर बैठ जाते हैं.
- मोर की आवाज़ दूसरे पक्षियों से तेज होती है.
- इसके सिर पर मुकुट के जैसी एक सुंदर कलगी होती है.
- मोर अक्सर समूह में रहना पसंद करते हैं.
-
एक मोर की आयु 10-15 वर्ष की होती है. मोर साल में दो बार अंडे देते हैं.
- मोर नृत्य कर मोरनी को आकर्षित करता है.
- ये अक्सर उस जगह पर रहना पसंद करते हैं, जहाँ पानी आसानी से उपलब्ध हो.
- मोरों के एक झुण्ड में 5-10 मोर होते हैं.
- मोर को संस्कृत में मयूर कहते हैं.
- मोर धूल से स्नान करने के शौकीन होते हैं.
- कई प्राचीन सिक्कों और आकृतियों में मोर के पंख बने हुए पाए गए हैं.
- मोर के पंखों का उपयोग सजावट के लिए किया जाता है.
- मोर के पंख को हिन्दू धर्म में शुभ माना गया है.
- भगवान कृष्ण अपने मुकुट में हमेशा एक मोर का पंख लगाकर रखते थे.
- मोर की तुलना में मोरनी की लम्बाई अधिक होती है.
- जंगलों के कम होने के कारण मोरों की संख्या भी दूसरे पशु-पक्षियों की तरह कम होती जा रही है.
- मोरों को बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है.
- Hindi Poem On Maa Ki Mamta माँ की ममता कविता maa par kavita hindi mein
.