गर्लफ्रेंड पर मजेदार निबन्ध || Essay On Girlfriend in Hindi gf par nibandh lekh :

essay on girlfriend in hindi – गर्लफ्रेंड पर निबन्ध हिंदी में
गर्लफ्रेंड पर मजेदार निबन्ध || Essay On Girlfriend in Hindi gf par nibandh lekh

गर्लफ्रेंड पर मजेदार निबन्ध || Essay On Girlfriend in Hindi gf par nibandh lekh

  • Girlfriend नारी रूपी जीव की Latest Version है. इन्हें Recharge करने के लिए, समय-समय पर Gift देने होते हैं.
    इनके Pizza, Burger, Cold Drink, गुपचुप आदि का Bill Boyfriend को देना होता है. अक्सर ये अपनी गलती
    नहीं मानती है. खुद गलती करके भी रूठ जाना Girlfriend की विशेषता होती है. आजकल Girlfriends, facebook
    और whats app पर chatting करते हुए अपना ज्यादातर समय बिताती हैं. आजकल हर दिन ढेर सारे selfie लेकर,
    selfie को FB, whatsapp पर Upload करना इनकी नई Hobby बन गई है. गर्लफ्रेंड बजट बिगाड़ने के लिए जानी जाती है. Boyfriend, Girlfriend का रिश्ता Limited Time Contract जैसा होता है, जो कुछ महीनों या कुछ साल में
    खत्म हो जाता है. बढ़ती महंगाई में Girlfriend का साथ भी महंगा हो गया है. इस प्राणी का सबसे खतरनाक
    हथियार रोना और इमोशनली ब्लैक मेल करना होता है. लड़के अक्सर girlfriend बनाने की कोशिश में लगे
    रहते हैं.
  • Girlfriend के साथ समय बिताना और घूमना अच्छा लगता है. Girlfriend को यह बात बर्दाश्त नहीं
    होती है, कि Boyfriend किसी और लड़की की भूलकर भी तारीफ करे. जिद करने के मामले में girlfriend छोटे
    बच्चों से भी ज्यादा जिद्दी होती है, वह जिद करके boyfriend से अपनी बात मनवा हीं लेती है. Girlfriend के
    साथ होने से पढ़ने वाले विद्यार्थी और अपना कैरियर बनाने वाले लड़के अक्सर अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं.
    Girlfriend के calls या msgs का जवाब तुरंत नहीं देने का मतलब होता है, सवालों के बौछारों का सामना
    करने के लिए तैयार रहना. अक्सर यह देखा गया है कि कोई खूबसूरत लड़की तभी आपकी Girlfriend बन
    सकती है, जब आपकी जेब में पैसे हों. Girlfriend होने पर Breakup होने का डर भी अक्सर बना रहता है.
    सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्राणी में बहुत सारे अवगुण होते हैं, फिर भी लोग Girlfriend बनाने के
    मोह से खुद को दूर नहीं रख पाते हैं. हाँ rarely कुछ girlfriend और boyfriend अपने रिश्ते को शादी के
    मुकाम तक पहुँचाते हैं. हर Girlfriend अच्छी या बुरी नहीं होती है, यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है
    कि आपको भविष्य बनाने वाली Girlfriend मिलती है या भविष्य बर्बाद करने वाली.
    by – Abhishek Mishra “ Abhi “
  • गर्लफ्रेंड के लिए लव लाइन्स – Love Lines For Girlfriend in Hindi

.