10 ऑय मेकअप टिप्स इन हिंदी || Eye Makeup Tips in Hindi language :

Eye Makeup Tips in Hindi Language || ऑय मेकअप टिप्स इन हिंदी आँखों की 
आँखों की मेकअप के टिप्स - Eye Makeup Tips in Hindi Language

Eye Makeup Tips in Hindi – आँखों के मेकअप के लिए कुछ टिप्स

  • आज कल सभी महिलाएं अपने आप को ख़ूबसूरत देखना चाहती हैं. जिसके लिए वह हर संभव
    प्रयास भी करती हैं. और चेहरे की खूबसूरती का एक एहम हिस्सा है आँखें, आँखों की खूबसूरती
    से चेहरे पर अलग ही निखार आ जाता है और आप अधिक सुन्दर दिखती हैं. आप किसी शादी में
    या किसी पार्टी में जाते वक़्त अपने मेकअप का पूरा ध्यान रखती हैं और चेहरे के मेकअप के साथ
    आँखों के मेकअप का भी पूरा ध्यान रखती है.
    अगर आँखों का मेकअप सही ढंग से किया गया है तो चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं.
    इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आँखों के मेकअप के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स.
  • आँखों के मेकअप के लिए कुछ टिप्स:-
  • सबसे पहले टोनर को अपनी आँखों पर लगायें. आप टोनर को किसी रुई या कॉटन बाल की सहायता से
    अपने आँखों के चारों तरफ लगाये इससे आँखों पर किया गया मेकअप फैलता नहीं है और देर तक बना रहता है.
  • इसके बाद आप कंसीलर को अपनी आँखों पर लगाएं इससे ऑय शैडो काफी अच्छा दिखेगा और आँखे और ज्यादा अच्छि लगेंगी.

  • इसके बाद आप अपनी त्वचा से मेल खाता हुआ ऑय शैडो अपनी आँखों पर लगाये.
  • ऑय शैडो का कलर अच्छा आये इसके लिए आपको इसे अच्छी तरह मिक्स करना पड़ेगा.
    और अपनी ड्रेस के हिसाब से एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाना पड़ेगा.
  • इस बात का ध्यान रखे अगर आपकी ड्रेस का कलर गहरे रंग का है तो ऑय शैडो का कलर भी गहरा नहीं होना चाहिए. और अगर आपके ड्रेस का कलर हलके रंग का है तो गहरे रंग का ऑय शैडो का कॉम्बिनेशन खिल कर आएगा और आपकी आँखें और ख़ूबसूरत लगेंगी.
  • आपको मेकअप करते वक़्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की ब्रश एक अच्छा हो .
    आप चाहे तो मायरि का ब्रश भी इस्तेमाल कर सकते है एक अच्छे ब्रश से मेकअप करने से
    आँखों में जलन नहीं होती और आँखों में इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहता है.
  • आँखों का मेकअप पूरा हो जाने पर आप अपनी आँखों में काजल और ऑय लाइनर लगा कर अपनी आँखों की खूबसूरती और बड़ा सकते हैं.
  • और अंत में आप अपनी आँखों पर मस्कारा लगा कर अपनी आँखों का मेकअप पूरा कर सकते है
    मस्कारा लगाने से आपकी आँखें बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं उनमे एक अलग ही चमक आ जाती है
    और आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है.
  • इन सब बातो का ध्यान रख कर आप अपनी और बड़ा सकती है जैसा की हम आपको बता चुके है आँखों का आपके चेहरे की खूबसूरती में एक एहम हिस्सा होता है और आँखों की खूबसूरती बाद जाने से आपके चेहरे की खूबसूरती भी बहुत बड़ जाती है.
  • और एक एहम बात आप अपनी आँखों के लिए अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें .
    ताकि आपकी आँखों को कोई नुक्सान न पहुचे.
  • संतरा खाने के फायदे – Orange Fruit Benefits in Hindi Santra Upyog Karne Ka Tarika

.