असफलता शायरी – Failure quotes in Hindi

Fail shayari – Failure quotes in Hindi status – सफलता और असफलता दोनों जीवन का हिस्सा हैं. विफल होने के बाद रुकना नहीं चाहिए, अपनी कमियों को दूर करके फिर से कोशिश करनी चाहिए. असफल लोगों से दुनिया दूर भागती है. असफलता की खाई को सही योजना के साथ सही दिशा में मेहनत करके पाटा जा सकता है. असफलता तब स्थाई हो जाती है, जब आप खुद में बदलाव लाने की कोशिश करना बंद कर देते हैं. जब आप खुद को बेहतर बनाना बंद कर देते हैं.[ असफलता शायरी ] Fail Shayari - Failure quotes Status in Hindi

Quotes on failure by famous people and its analysis

  • मैं असफल नहीं हुआ हूं। मैंने अभी-अभी 10,000 तरीके खोजे हैं जो काम नहीं करेंगे। थॉमस ए एडिसन
    I have not failed. I’ve just found 10,000 ways that won’t work. Thomas A. Edison
    In other words, बिजली के बल्ब का अविष्कार करने के बाद एडिसन ने दुनिया को यह बताया था कि असफलता भी ताकत बन सकती है, बशर्ते आप अपनी प्रत्येक असफलता से कुछ ना कुछ सीखते जाएँ और फिर उसे कभी ना दोहराएँ.
  • “केवल एक चीज है जो सपने को हासिल करना असंभव बना देती है: असफलता का डर।”
    – पाउलो कोइल्हो
    “There is only one thing that makes a dream impossible to achieve: the fear of failure.”
    ― Paulo Coelho
    In other words, असफल होने का डर हमारी क्षमताओं को संकुचित करता है. सक्षम होने के बाद भी व्यक्ति में हीन भावना भरकर उसे सफलता से दूर करने का कारण बनता है. इसलिए कोई भी व्यक्ति लगातार अपनी क्षमता बढ़ाकर असफल होने के डर से मुक्ति पा सकता है.
  • “असफलता वह मसाला है जो सफलता को उसका स्वाद देती है।”
    ट्रूमैन कैपोट
    “Failure is the condiment that gives success its flavor.”
    ― Truman Capote
    In other words, जिस व्यक्ति ने सफलता पाने से पहले असफलता का सामना किया हो, सफलता पाने के बाद उसे ज्यादा ख़ुशी होती है. क्योंकि उसे असफलता के दर्द और सफलता की ख़ुशी दोनों का पता होता है. इसलिए असफलता को कभी भी बुरा नहीं समझना चाहिए.

.

  • It is common to fail in love.
    प्यार में विफल होना साधारण बात है.
  • The road to great success passes only through failure.
    असफलता से हीं होकर बड़ी सफलता की राह गुजरती है.
  • People who follow the advice of wrong people only get failure.
    गलत लोगों के सलाह पर चलने वाले लोगों को असफलता हीं मिलती है.
  • After a failure, it is necessary to update yourself.
    असफलता मिलने के बाद खुद को अपडेट करना जरूरी होता है.
  • Sometimes we hold on because of the fear of failing. And this does not let us get away from failure.
    कई बार असफल होने के डर के कारण हम रुके रहते हैं. और यही हमें असफलता से नहीं निकलने देता है.
  • Don’t give up even after failing. Only then will you come out of the difficulties of life and become successful always.
    असफल होने के बाद भी हार मत मानिए. तभी आप जीवन की मुश्किलों से निकलकर हमेशा सफल होते जाएँगे.
  • When we fail, we get to hear taunts from people.
    Such people always fail, who always make excuses.
    असफल होने पर हमें सुनने को मिलते हैं लोगों से ताने
    वैसे लोग हमेशा असफल हीं रहते हैं, जो हमेशा बनाते हैं बहाने.
  • Yes I failed but I will come back again. Very few people can speak this thing by themselves.
    हाँ मैं असफल हुआ लेकिन मैं फिर वापसी करूंगा. यह बात खुद से बहुत कम लोग बोल पाते हैं.

Failure quotes status shayari in Hindi आपको कैसे लगे यह हमें जरुर बताएँ. आपका फीडबैक हमें खुद को बेहतर बनाने में मदद करेगा.